बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 काफी बेहतरीन रहा है। इस साल उन्होंने एक नहीं बल्कि दो हिट फिल्में दी, जिसने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े। ‘पठान’ (Pathaan) और ‘जवान’ (Jawan) इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्में रही हैं। ऐसे में अब एक्टर ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर सुर्खियों में हैं। इसे 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर प्रभास की ‘सालार’ से है। इसी बीच एक्टर शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचे हैं। हाल ही में वो मां के आशीर्वाद के लिए वैष्णों देवी पहुंचे थे।

शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि किंग खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सुहाना को सलवार-सूट में देखा गया था और शाहरुख जीन्स टी-शर्ट में बड़े बालों में कैजुअल लुक में दिखाई दिए। इनका वीडियो सामने आने के बाद लोग एक्टर को ट्रोल करने लगे और कहने लगे कि इन सब से कुछ नहीं होगा। प्रभास की ‘सालार’ ही चलेगी। ऐसे में चलिए आपको लोगों के रिएक्शन के बारे में भी बताते हैं।

लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

शाहरुख खान के वीडियो पर अब अगर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो प्रभास के फैंस ने किंग खान को घेर लिया है। एक ने लिखा, ‘मंदिर-मंदिर भटक रहे हैं काहें?’ दूसरे ने लिखा, ‘अगर एक्टिंग ढंग की कर लेती तो आज ये सब ढोंग करने की जरूरत नहीं पड़ती।’ तीसरे ने लिखा, ‘कभी सोचा नहीं था इतना नीचे जाएगा ये मूवी के लिए।’ चौथे ने लिखा, ‘साईं बाबा नहीं बचा सकते अब डंकी को।’ इसके अलावा एक प्रभास फैन ने लिखा, ‘साईं बाबा के पास जाकर नेक्स्ट लेवल का स्कैम लेकिन प्रभास की सालार के आगे नहीं बचेगा डंकी।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

‘सालार’ या ‘डंकी’ कौन मारेगा बाजी?

आपको बता दें कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ (Shah Rukh Khan Dunki release) को 21 दिसंबर को प्रभास की ‘सालार’ (Dunki Vs Salaar) के साथ रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर क्रिसमस के मौके पर शाहरुख या प्रभास किसका डंका बजता है और कौन सी फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो पाएगी। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। दोनों फिल्मों को लेकर लोग काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं।