शाहरुख खान ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद इस वक्त ‘डंकी’ में नजर आ रहे हैं। ये उनकी इस साल की आखिरी फिल्म है। इससे पहले जो दो फिल्में आईं दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाया। अब इस तीसरी फिल्म की बारी है। किंग खान अपनी फिल्मों का प्रमोशन नहीं करते, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जरूर जुड़े रहते हैं। अब किंग खान ने अपने फैंस को फिल्म देखने जाने की सलाह दी है और वो भी बड़े मजेदार तरीके से।
सोशल मीडिया पर फैंस के तमाम वीडियोज सामने आ रहे हैं। एक वीडियो में किंग खान के फैंस थिएटर के बाहर फिल्म का एक कुश्ती का सीन कर रहे हैं। किंग खान के फैन क्लब के एक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है। किंग खान ने भी इस वीडियो को X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर करते हुए मजेदार रिप्लाई किया है।
वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा, “अरे अब पिक्चर देखने तो जाओ या बाहर की कुश्ती करते रहोगे। जाओ, फिल्म को देखकर आए और मुझे बताओ अगर आपने फिल्म एन्जॉय की या नहीं।” किंग खान के ट्वीट पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा,”डंकी उम्मीदों पर खरी उतरी है। इसमें सब है, ड्रामा, इमोशन, कॉमेडी और खूबसूरत गाने और शाहरुख खान का कमाल।” अन्य यूजर ने राज कुमार हिरानी की तारीफ की है। उसने उनके कहानी को पेश करने के तरीके को बहुत अच्छा बताया है। यूजर के मुताबिक ‘डंकी’ राजू हिरानी की अब तक की सबसे बढ़िया फिल्म है।
‘डंकी’ की बात करें तो इसमें कलाकारों की पूरी टोली है। शाहरुख खान के साथ-साथ इसमें तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी हैं। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ का बिजनेस किया है।