Dunki OTT Release: बॉलीवुड के किंग खान एक के बाद एक हिट फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। साल 2023 की शुरुआत में ही एक्टर ने ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी। इसके बाद साल के मध्यांतर में ‘जवान’ जैसी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म दी। अब दूसरी हिट के बाद एक्टर अपनी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर सुर्खियों में हैं। इसे साल 2023 के आखिरी में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसी बीच फिल्म की रिलीज से पहले ही इसकी ओटीटी रिलीज की जानकारी सामने आई है। चलिए बताते हैं कि फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं?

‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद फैंस शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं। किंग खान की तीसरी फिल्म के लिए भी वही क्रेज देखने के लिए मिल रहा है, जो उनकी पहले की दो फिल्मों को लेकर देखने के लिए मिला है। ‘डंकी’ अभी सिनेमाघरों में रिलीज ही नहीं हुई है कि इससे पहले ही इसके ओटीटी राइट्स बिकने की खबरें मीडिया में सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि इसके डीजिटल राइट्स बिक चुके हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की गई है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म ‘डंकी’ को नेटफ्लिक्स पर नहीं देख सकेंगे। बल्कि अब आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स को जियो सिनेमा ने खरीद लिया है। इसकी कुल कीमत 155 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ऐसे में शाहरुख की फिल्म ने रिलीज से पहले ही 155 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं, रिपोर्ट्स में डिजिटल और सेटेलाइट्स दोनों ही राइट्स को लेकर कहा जा रहा है कि ये 230 करोड़ रुपए में बिके हैं। हालांकि, इसे लेकर भी अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

बहरहाल, इसके अलावा अगर ‘डंकी’ की बात की जाए तो इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं, जो कि पहले ही ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसे गौरी खान, ज्योति देशपांडे और राजकुमार हिरानी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो बोमन ईरानी, सतीश शाह, दीया मिर्जा भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।