Dunki Movie Twitter Review in Hindi: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म डंकी 21 दिसंबर यानी आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। किंग खान के फैंस के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है। शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
अब रिलीज होने पर शाहरुख खान के फैंस ने सिनेमाघरों में डांस किया और बाहर पटाखे जलाए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें फिल्म कितनी पसंद आ रही है। किंग खान के फैंस काफी एक्साइटेड है फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं।
वहीं शाहरुख खान से लेकर विक्की कौशल और तापसी पन्नू के किरदार और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर किंग खान के फैंस फिल्म को लेकर अपनी राय दे रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ट्विटर पर कैसा है फैंस का रिएक्शन।
फिल्म ‘डंकी’ को लेकर लोगों के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर ‘डंकी’ को लेकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘1000 करोड़ी मूवी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘साल 2023 की बेस्ट फिल्म।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मास्टरपीस।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘पहला भाग पूरा हो गया। ‘डंकी’ एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है। आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं। विक्की कौशल याद रखा जाएगा और हां ‘हार्डी नामुना नहीं हैं’।
एक यूजर ने लिखा कि ‘ये फिल्म अब तक बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की करने वाली है। राज कुमार हिरानी का डायरेक्शन सबसे बेहतरीन है। ये फिल्म इतिहास रचेगी।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘इस दशक की की सबसे बेहतरीन फिल्म। 5 में से 5 स्टार। मूवी आपको अंदर तक हिला देगी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘फिल्म का इमोशनल पार्ट अभी तक की सभी फिल्मों से बेहतरीन है।’ इसी के साथ किंग खान के एक फैन ने डंकी को 5 में से 7 स्टार दिए हैं। फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ ने ‘डंकी’ पर ट्वीट किया है:आज ‘डंकी’ डे है। बड़े पर्दे की बड़ी पिक्चर!
इसी के साथ उसने शाहरुख खान को हिंदी सिनेमा का भगवान बताया है। फिल्म को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है।
फिल्म की स्टार कास्ट
बता दें कि डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है कि शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी साथ में काम कर रहे हैं। इसके अलावा विक्की कौशल और किंग खान भी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।