Dunki Box Office Collection Prediction Day 1: शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘डंकी’ आखिरकार रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सोशल मीडिया पर दमदार रिव्यू मिल रहे हैं। थिएटर्स के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। केवल भारत ही नहीं विदेशों में भी फिल्म का भारी क्रेज है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी और अब इसके पहले दिन की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि ‘डंकी’ इस साल की कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, लेकिन ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल हो सकता है।
Dunki Movie Review: Watch Here
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ओपनिंग डे पर ही ये फिल्म कम से कम 15 करोड़ की कमाई करेगी और इससे अधिक भी कर सकती है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर की मानें तो ‘डंकी’ पहले दिन 35 से 40 करोड़ का बिजनेस करेगी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 4.49 लाख टिकटें बेचीं और 12.57 करोड़ का कलेक्शन किया।
इन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी ‘डंकी’
बता दें कि शाहरुख खान ने इस साल की शुरुआत फिल्म ‘पठान’ के साथ की थी। इस फिल्म ने पहले ही दिन 57 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद ‘गदर 2’ ने 40 करोड़ का बिजनेस किया, ‘जवान’ ने 75 करोड़ का बिजनेस किया था और अब रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ ने पहले दिन 63 करोड़ का बिजनेस किया था।
गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी की इस फिल्म को 120 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इसकी एक्साइटमेंट विदेश में भी देखने को मिली। ‘डंकी’ का ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया। इससे पहले भी किंग खान की फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ का ट्रेलर भी बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था।
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र, सतीश शाह, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर अहम किरदार में हैं।
