Dunki Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के लिए ये साल काफी लकी साबित हुआ है। उन्होंने 2023 में चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। साल की शुरुआत में आई उनकी फिल्म ‘पठान’ आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड तोड़े। उसके बाद ‘जवान’ भी सुपरहिट रही। नए साल से ठीक पहले उनकी ‘डंकी’ रिलीज हुई और ये ठीक ठाक बिजनेस कर रही है।
‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी। मेकर्स को उम्मीद थी कि ये फिल्म भी किंग खान की अन्य दो फिल्मों की तरह ओपनिंग करेगी, लेकिन इस फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़ का ही बिजनेस किया। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक फिल्म भारत में करीब 140.20 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
आपको बता दें कि ‘डंकी’ ने पहले दिन 29.2 करोड़ कमाये थे और दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में और भी गिरावट आई। फिल्म ने केवल 20.12 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि तीसरे दिन किंग खान स्टारर को शनिवार का फायदा मिला और ये फिल्म 25.61 करोड़ कमाने में कामयाब रही।
चौथे दिन रविवार था तो भारी मात्रा में लोग फिल्म देखने पहुंचे और इस दिन इसके 30.7 करोड़ का बिजनेस किया। पांचवें दिन फिल्म ने 24.32 करोड़ और छठे दिन महज 10.25 करोड़ पर आकर ये फिल्म सिमट गई। हालांकि ये केवल शुरुआती आंकड़े हैं।
शाहरुख खान की इस फिल्म की टक्कर प्रभास स्टारर ‘सालार’ से हो रही है। ‘सालार’ भले ही ‘डंकी’ के एक दिन बाद रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म ने पहले ही दिन ‘डंकी’ से कई अधिक कमाई कर डाली। पांच दिनों में Salaar ने भारत में 270 से अधिक का बिजनेस कर लिया है।