Dunki Box Office Collection Day 5: शाहरुख खान फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन करीब 30 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म की रिलीज को पांच दिन पूरे हो चुके हैं और पांचवें दिन इसने कुल 22.50 करोड़ का बिजनेस किया। जिसके बाद ‘डंकी’ का कुल कलेक्शन 128.13 करोड़ हो गया है। दुनियाभर में भी शाहरुख खान की फिल्म का डंका बज रहा है।

‘डंकी’ का मुकाबला प्रभास स्टारर ‘सालार’ से हो रहा है। ये फिल्म Dunki के एक दिन बाद रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इससे काफी आगे निकल गई है। ‘डंकी’ ने ओपनिंग डे पर लगभग 29 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन ये आंकड़ा और भी कम हुआ और फिल्म ने महज 20 करोड़ में सिमट गई।

तीसरे दिन फिल्म ने 25.61 करोड़ का बिजनेस किया और चौथे दिन ‘डंकी’ ने सबसे अधिक कमाई की। फिल्म का इस दिन का कलेक्शन 30.7 करोड़ रहा। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पांचवे दिन ‘डंकी’ ने 22.50 करोड़ का बिजनेस किया। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 128.13 करोड़ हो गया है।

शाहरुख खान की ‘डंकी’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई नहीं कर रही है, लेकिन उनकी इस साल की अन्य दो फिल्मों ने कई रिकॉर्ड तोड़े। किंग खान की ‘पठान’ ने साल की बेहतरीन शुरुआत की थी। वहीं ‘जवान’ ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। किंग खान की ये फिल्म कमाई के मामले में भले ही उन दोनों फिल्मों को टक्कर न दे पाए, लेकिन इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खआन के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, विक्की कौशल और विक्रम कोचर भी अहम भूमिकाओं में हैं।