Dunki Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी साल 2023 की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसके पहले ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज गईं। दोनों फिल्मों ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए लेकिन, ‘डंकी’ में असफल रही है। ये भले ही धीमी चाल से चल रही है मगर धीरे-धीरे अच्छा कलेक्शन कर रही है। वो बात अलग है कि अभी तक ये साल की बड़ी फिल्मों को रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। ऐसे में चलिए बताते हैं इसका चौथे दिन का कलेक्शन…
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ ने फर्स्ट डे 29.2 करोड़ का बिजनेस किया था। दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से इसे पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। लेकिन, प्रभास की ‘सालार’ से इसे कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसका सीधा असर शाहरुख की फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए मिल रहा है। ‘डंकी’ की रिलीज को चार दिन का वक्त हो गया है और इसने अब जाकर ये इंडिया में 100 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब हो पाई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने चौथे दिन यानी कि रविवार को 31.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद अब फिल्म की टोटल कमाई 106.43 करोड़ पहुंच गई है।
वहीं, अगर ‘डंकी’ के बाकी दिन के कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़, दूसरे दिन 20.12 करोड़ और तीसरे दिन 25.61 करोड़ का बिजनेस किया था।
पहले वीकेंड पर ‘पठान’ और ‘जवान’ को टक्कर नहीं दे पाई ‘डंकी’
आपको बता दें कि शाहरुख की ‘डंकी’ भले ही चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है मगर, एक्टर अपनी ही दो फिल्मों को टक्कर नहीं दे पाए हैं। ये पहले वीकेंड ‘पठान’ और ‘जवान’ को टक्कर नहीं दे पाई। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘जवान’ ने चौथे दिन रविवार को 95.8 करोड़ और ‘पठान’ ने चौथे दिन 53.25 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि, ‘डंकी’ 31 करोड़ के कलेक्शन में ही चौथे दिन सिमट कर रह गई।
आपको बता दें कि ‘डंकी’ का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है। इससे पहले वो ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘पीके’ और ‘थ्री इडियट्स’ जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। बतौर डायरेक्टर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है। इसके अलावा अगर ‘डंकी’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, विक्की कौशल और विक्रम कोचर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
