Dunki Box Office Collection Day 3: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 काफी बेहतरीन साबित हुआ। किंग खान का ये साल कमबैक ईयर था और उन्होंने एक के बाद एक धांसू फिल्में रिलीज कर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया। उनकी फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ ने मिलकर वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। इसी कड़ी में अब एक्टर की एक और फिल्म ‘डंकी’ रिलीज की गई है, जिसके बाद अब सबकी निगाहें इसकी कमाई पर टिकी हुई है। इसे 21 दिसंबर को रिलीज किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन हो चुके हैं। दूसरे दिन के मुकाबले फिल्म के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उछाल मिली है।
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क की शुरुआत रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने शनिवार यानी कि तीसरे दिन 25.5 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इंडिया में मूवी का टोटल कलेक्शन तीन दिनों में 74.82 करोड़ पहुंच गया है। फिल्म बजट जितनी कमाई करने के कुछ ही कदम पीछे है। मीडिया रिपोर्ट्स मानें तो इसे 85 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। पब्लिसिटी और प्रिंट का पैसा जोड़ दिया जाए तो ये 120 करोड़ तक पहुंच जाता है।
‘पठान’ और ‘जवान’ से पीछे चल रही ‘डंकी’
शाहरुख की ‘डंकी’ के बाकी के दो दिनों के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़, दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार को 20.12 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, अब अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड बिजनेस पर नजर डाली जाए तो ये वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का टोटल कलेक्शन 103 करोड़ तक पहुंच गया है। हालांकि, ‘सालार’ के मुकाबले देखा जाए तो किंग खान की फिल्म का बिजनेस काफी कम है। प्रभास की फिल्म ने इंडिया में करीब 145 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, शाहरुख की पहली दो फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ के मुकाबले भी ‘डंकी’ काफी पीछे चल रही है।
आपको बता दें कि ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। इससे पहले वो ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘पीके’ और ‘थ्री इडियट्स’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। बतौर डायरेक्टर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। इसके अलावा अगर ‘डंकी’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, विक्की कौशल और विक्रम कोचर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
