साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। साल 2023 की तरह 2024 में भी शाहरुख खान का जलवा देखने को मिल रहा है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ साल 2023 की तरह 2024 में धमाल मचाने को तैयार है। ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ और सुपरस्टार प्रभास की मूवी ‘सालार’ के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। ‘सालार’ जैसी बड़ी एक्शन फिल्म के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म पर्दे पर न सिर्फ टिकी है बल्कि शाहरुख खान की 2023 की तीसरी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।

बीते एक हफ्ते में दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई के आंकड़े पेश किए हैं। रिलीज के दूसरे सोमवार के दिन भी इन दोनों ही फिल्मों ने अपना पूरा दमखम दिखाया। जिसकी वजह से दोनों ही फिल्मों के अच्छी कमाई के आंकड़े सामने आते दिखे हैं। ‘डंकी’ ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है बल्कि दुनियाभर में अच्छी कमाई की है।

फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के कलेक्शन के पास पहुंच गई है। फिल्म ने 11 दिनों में दुनियाभर में 380.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ‘डंकी’ 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। इसके अलावा रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। फिल्म हर दिन करोड़ों का कारोबार कर रही है। चलिए इस रिपोर्ट में ‘डंकी’ के 12वें दिन के कलेक्शन और एनिमल के अब तक की कुल कमाई के बारे में आपको बताते हैं।

‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के सेकंड मंडे 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘डंकी’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 196.97 करोड़ रुपये हो गई है।  ‘डंकी’ के 11 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो रेड चिली एंटरटेनमेंट द्वारा शेयर किये गए आंकड़ों के मुताबिक ‘डंकी’ ने 380.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ‘डंकी’ ने रिलीज के पहले हफ्ते भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म को करीब 30 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। फिल्म को करीब 30 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। बता दें शाहरुख खान की ‘डंकी’ इस फिल्म में शाहरुख के साथ ही तापसी पन्नू और बोमन ईरानी अहम रोल में हैं। फिल्म में विक्की कौशल ने भी काम किया है।

‘एनिमल’ का तूफान भी जारी

वहीं संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म आलोचनाओं के साथ भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के 32वे दिन 1.35 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ एनिमल की कुल कमाई 546.28 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना. तृप्ति डिमरी सहित कई स्टार्स ने अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है।