90 के दशक में ‘शांति’ के किरदार से लोकप्रिय हुईं मंदिरा बेदी आज एकदम अलग दिखने लगी हैं। एक समय था जब वो लंबे घुंघराले बालों में मासूम और बेहद प्यारी दिखा करती थीं। जो आज शॉर्ट हेयर और टोन्ड बॉडी के साथ बोल्ड और ब्यूटीफुल नजर आती हैं। उनके छोटे बालों के कारण उनके लुक्स ही नहीं, बल्कि काम पर भी काफी बदलाव आया है।
एक इंटरव्यू में मंदिरा बेदी ने बताया एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके शॉर्ट हेयर के कारण उन्हें केवल नेगेटिव और पुलिस के रोल ही ऑफर होने लगे थे। उन्हें लगभग 5 से 6 नेगेटिव किरदारों करने के ऑफर दिए गए थे। हालांकि अब ऐसा नहीं है, इन दिनों उन्हें सशक्त महिला का रोल ऑफर होता है।
इस कारण लिया था बाल छोटे करने का फैसला: मंदिरा ने कहा कि कलर और स्ट्रेटनिंग के कारण वो अपने बालों से परेशान होने लगी थीं। उन्होंने अपने बालों को काटने का फैसला लिया। पहले उन्होंने अपने बाल कंधे तक कटवाए। फिल सैलून वाले ने उनसे पूछा कि क्या इतने बाल ठीक हैं या इससे भी छोटे करवाने हैं तो कल आना। मंदिरा ने बताया कि अगले दिन वो सैलून खुलने से पहले ही वहां पहुंच गई थीं और उन्होंने बाल और भी छोटे करा लिए।
मंदिरा ने कहा कि पिछले 12 सालों से उनके बाल शॉर्ट हैं और उनका जब तक मन करेगा वो अपने बालों को ऐसे ही रखेंगी। अगर उनको कोई ऑफर आता है, जिसके लिए लंबे बालों की जरूरत होगी, तब वो बालों को बढ़ाने का सोचेंगी।
आपको बता दें कि साल 1994 में मंदिरा बेदी ने टीवी के धारावाहिक ‘शांति’ सीरियल में मुख्य किरदार निभाया था। इसके बाद साल 1995 में मंदिरा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म में भी नजर आईं। साल (2001-2003) में उन्होंने टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है। साल 2021 में वो रोमी नाउ ओरिजिनल, ‘द लव लाफ लाइव शो’ में दिखाई दी थीं।