तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने हस्ती राजासेकर का रविवार (7 सितंबर) को निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वह 61 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम चेन्नई में किया गया। राजासेकर अपने निर्देशक और सिनेमैटोग्राफी के लिए काफी प्रसिद्ध थे। बता दें कि वे कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी अपना योगदान दिया है। बता दें कि राजासेकर को ‘सरवनन मीनाचै’ और ‘सत्य’ जैसे सीरियल्स के लिए भी जाना जाता है।
रॉबर्ट-राजासेकर निर्देशक की जोड़ी के नाम से प्रसिद्धः निर्देशक और सिनेमाटोग्राफर राजासेकर कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें रॉबर्ट-राजासेकर निर्देशक की जोड़ी के रूप में जाना जाता था। वे रॉबर्ट अशिरवाथम के साथ मिलकर ‘पालायवानचोलई’, ‘चिनपावोवे मेला पेसू’, ‘धुरम अधिगामलाई’, ‘मनसुकुल मठप्पु’ और ‘परविगाल पलविदम’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं।
National Hindi Khabar, 09 September 2019 LIVE News Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
तमिल सिनेमा में शोक की लहर: निर्देशक के मृत्यु पर शोक जताते हुए अभिनेता आर सरथकुमार ने ट्वीट किया है। वे बोले, ‘रॉबर्ट-राजासेकर निर्देशक की जोड़ी जबरदस्त जोड़ी थी। राजासेकर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभव का इस्तेमाल कर अपने सिनेमा के प्रति अपने जज्बे को कायम रखा। उनकी कमी उनके करीबी दोस्तों के साथ फिल्म इंडस्ट्री को भी खलेगी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’
कई को फिल्म इंडस्ट्री में मौका देकर स्टार बनायाः राजासेकर को ‘निजगल’ के ‘इत्थु ओरु पोन मलाई पूझुधु’ गाने के लिए जाना जाएगा। बता दें कि राजासेकर ने अभिनेता रामकी और संगीत निर्देशकों एस ए राजकुमार और विद्यासागर को इंडस्ट्री में मौका देकर स्टार बनाया है। गीतकार कन्नदासन के बेटे अभिनेता अन्नादुराई कन्नदासन ने बताया कि उनके उसकाने की वजह से वह फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय करना शुरु किए थे। उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच गहरा संबंध था। हम कई वर्षों से एक दूसरों को जानते थे। मैं जब फिल्मों में छोटे रोल के लिए मना करता था जब वे मुझे समझाते थे और काम करने के लिए उत्साहित करते थे। उनका ही देन है कि मैं अभिनय कर पाता हूं।’