साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्य प्रभा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। एक्ट्रेस के साथ मुंबई से कोच्चि जा रही एयर इंडिया एआई 681 की फ्लाइट में छेड़छाड़ की गई। इसकी शिकायत एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज करवा दी है।

ये जानकारी एक्ट्रे्स ने खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके पास बैठा यात्री नशे में था और यात्रा के दौरान उसने एक्ट्रेस को परेशान किया साथ ही छेड़छाड़ की कोशिश भी की। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने एयर होस्टेस से इस बारे में बताया तो उस शख्स को टेक ऑफ से पहले दूसरी सीट पर शिफ्ट किया गया था।

एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

दिव्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “कोच्चि हवाईअड्डे पर उतरने के बाद मैंने मामले की जानकारी एयरपोर्ट और एयरलाइन अधिकारियों को दी, जिन्होंने मुझे हवाईअड्डे में पुलिस सहायता चौकी पर भेज दिया। पुलिस को मैंने अपने टिकट के साथ लिखित में शिकायत दी है। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लोगों से यात्री सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के लिए उनका समर्थन करने का अनुरोध किया। ‘घटना में 12C में बैठे एक यात्री ने शराब के नशे में अपनी सीट मेरे साथ में बदल ली और सीट के स्थान को लेकर बिना किसी तर्क के बहस शुरू कर दी।”

वहीं नेदुम्बस्सेरी पुलिस ने कहा है कि उन्हें एक्ट्रेस की ओर से एक ईमेल मिला है। एक अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि “हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम घटना के संबंध में अधिक जानकारी जुटाने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।”

कौन हैं दिव्य प्रभा

बता दें कि दिव्या प्रभा मलयालम और तमिल फिल्मों में काम करती हैं। एक्ट्रेस ने साल 2013 में फिल्म लोकपाल से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस को टेक ऑफ और थमाशा जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने पीरियड फिल्म ‘कम्मारा संभवम’ और स्पोर्ट्स थ्रिलर ‘नॉनसेंस’ में सहायक भूमिकाएं निभाईं।

साल 2015 में उन्होंने टीवी सीरियल “ईश्वरन साक्षीययी’ के लिए अवार्ड भी जीता था। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। दिव्य को 248k लोग फॉलो करते हैं।