ओटीटी लवर्स अक्सर कुछ हालिया रिलीज और बेहतरीन फिल्मों का इंतजार करते हैं। प्राइम वीडियो ज्यादातर लोगों का पसंदीदा प्लेटफॉर्म है। किसी भी जॉरन की सीरीज हो या फिल्म, लोग सबसे पहले उसकी खोज प्राइम वीडियो पर करते हैं। हाल ही में इस पर एक दमदार फिल्म को रिलीज किया गया है, जिसने आते ही नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली है। आइए इस मूवी की कहानी स्टार कास्ट और रेटिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सस्पेंस की बात हो, तो चुनिंदा बेहतरीन फिल्मों का जिक्र जरूर किया जाता है, जिनका क्लाइमैक्स दमदार होता है। इन दिनों मेकर्स एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में ओटीटी के लिए बना रहे हैं, जिनमें सस्पेंस और थ्रिलर का फुल डोज देखने को मिलता है। जब कहानी में कुछ और होता नजर आता है, और फिल्म के आखिरी में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी किसी ने संभावना भी नहीं की है, तो उसे ही बेजोड़ सस्पेंस के रूप में जाना जाता है। ऐसी ही सस्पेंस की फुल डोज प्राइम वीडियो की एक हालिया रिलीज फिल्म देती है।
निर्देशक जेनूस मोहम्मद इन दिनों एक डार्क सस्पेंस थ्रिलर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसे पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, और अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। मूवी का सस्पेंस और डार्क टोन इसे सर्दियों के लिए बेस्ट ऑप्शन बना देता है।
यह भी पढ़ें: ‘पैंट अच्छी है आज…’ सुनील ग्रोवर ने जया बच्चन के पैपराजी बयान पर कसा तंज, वीडियो वायरल
यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ड्राइव है। फिल्म की स्टोरी एक मीडिया कंपनी के मालिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने करियर में टॉप पर होता है, लेकिन एक घटना के बाद उसकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। वह हैकर्स के समूह के निशाने पर आ जाता है। उसे एक ऐसे खेल का हिस्सा बनाया जाता है, जहां दांव पर उसकी और उसके प्रियजनों की जान लगी हुई है। हैकर्स के नियमों का पालन करना उसकी मजबूरी बन जाती है। ड्राइव मूवी ओटीटी पर आते ही नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। आप इसे समय मिलने पर कभी भी देख सकते हैं।
