साल 2015 में रिलीज हुई अजय देवगन, तब्बू, श्रिया शरण, इशिता दत्ता और रजत कपूर स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद साल 2022 में इसका दूसरा पार्ट रिलीज हुआ, जिसे पहले पार्ट से भी ज्यादा पसंद किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़े।

अब इस फैमिली थ्रिलर फिल्म का नया पार्ट आने वाला है। दरअसल, मेकर्स ने ‘दृश्यम 3’ की अनाउंसमेंट कर दी और साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया। ऐसे में अब दर्शकों को एक बार फिर ‘विजय सालगांवकर’ की कहानी देखने को मिलने वाली है। चलिए जानते हैं कि यह मूवी कब बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: जब प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को खिला दिया हाजमोला, जानें कैसा था उनका रिएक्शन

‘दृश्यम 3’ का हुआ ऐलान

‘दृश्यम’ मूवी साउथ फिल्म ‘दृश्यम’ का ही रीमेक है। साउथ में भी मोहनलाल ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग कर रहे हैं और अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने भी इसकी घोषणा कर दी है, जिसमें एक बार फिर अजय देवगन, तब्बू, श्रिया शरण लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का एक छोटा सा अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है। वह 1 मिनट 13 सेकंड का वीडियो अजय देवगन की आवाज के साथ शुरु होता है।

वॉइस ओवर में अजय देवगन अपने परिवार की अहमियत लोगों को बताते हैं। साथ ही अब तक की स्टोरी की झलक भी देखने को मिलती है। सबसे पहले सुनने को मिलता है कि दुनिया मुझे कई नाम से बुलाती है, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लास्ट में अजय कहते हैं कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि आखिरी हिस्सा बाकि है। ऐसे में अब हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर तीसरे पार्ट में क्या देखने को मिलने वाला है।

कब रिलीज होगी ‘दृश्यम 3’?

फिल्म ‘दृश्यम 3’ का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं और यह मूवी 2 अक्टूबर, 2026 को रिलीज होने वाली है। उम्मीद है कि तीसरे पार्ट में कहानी वहीं से दिखाई जाएगी, जहां पिछले पार्ट में खत्म हुई थी।

यह भी पढ़ें: ‘अगर इनका एजेंट ल्यारी आ जाता, तो वो जिंदा नहीं जाता’, पाकिस्तानी राजनेता नबील गाबोल ने ‘धुरंधर’ में अपने किरदार पर जताई आपत्ति