Drishyam 2 box office collection: अजय देवगन और तब्बू स्टारर बहुचर्चित फिल्म ‘दृश्यम-2’ (Drishyam 2) की एडवांस बुकिंग समेत धमाकेदार ओपनिंग की। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हुई और छठे दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने छठे दिन 9.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जल्द ही ‘दृश्यम 2’ 2022 की तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन सकती है, जिसने छठे दिन इतनी कमाई की है।

जिन अन्य दो फिल्मों ने छह दिनों में इतनी कमाई की थी, उनमें पहली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र'(Brahmastra) है और दूसरी ‘द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files)। ‘ब्रह्मास्त्र’ने छह दिनों में 10.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। जबकि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 19.05 करोड़ रुपये कमाये।

पहले दिन दृश्यम ने कमाये इतने करोड़
बता दें कि’दृश्यम-2’ने पहले दिन ही धमाकेदार ओपनिंग की थी। फिल्म ने 15 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरुआत की और दूसरे दिन 21 करोड़ और तीसरे दिन 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिर चौथे दिन फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपये कमाए और 5वें दिन 10.05 करोड़ का कलेक्शन किया।

अब तक हुआ इतना कलेक्शन
‘दृश्यम-2’ने अब तक 95.99 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म आज 100 करोड़ के पार कमाई कर सकती है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन 184 करोड़ रुपये को पार कर सकती है।

‘दृश्यम-2’ को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है, जिसमें अजय देवगन विजय के रोल में दिखाए गए हैं। वहीं तब्बू मीरा देशमुख के किरदार में हैं। फिल्म में विजय और उसके परिवार के सामने आने वाली कठिनाइयों को लेकर है, जो पुलिस इंस्पेक्टर मीरा देशमुख के बेटे की मौत के बाद संदिग्ध हैं।

यह फिल्म इसी नाम की प्रशंसित मलयालम फिल्म की रीमेक है, जिसमें मोहनलाल ने अभिनय किया था। ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन और तब्बू के साथ अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर भी हैं। पहली फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी, और निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित थी, और इसने लगभग 91 करोड़ रुपये कमाए थे।

वहीं दूसरी तरफ, सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ के 30 करोड़ के कलेक्शन पर अटकने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म रिलीज के दो हफ्ते बाद भी 25.52 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई है।