कार्तिक आर्यन संग प्यार का पंचनामा और आयुष्मान खुराना संग ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में काम कर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने इन दिनों काम से ब्रेक लिया है और वह मालदीप में छुट्टियां मना रही हैं। इस बात की जानकारी खुद नुसरत ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं। नुसरत ने मालदीव वेकेशन की पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर फैंस को अपना बिकनी अवतार दिखाया है। वेकेशन पर गईं नुरसत इन दिनों इंस्टाग्राम अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं। फैंस उनकी तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट में तारीफें लिख रहे हैं। नीले समंदर किनारे यलो कलर की बिकनी में बैठीं नुसरत ने एक तस्वीर पर लिखा मैं वहां हूं जहां मैं जाना चाहती थी। एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस ने लिखा, तैरता ब्रेकफास्ट और ये व्यू..ये मुझे प्यार वाली फीलिंग्स दे रहे हैं।
नुसरत के इंस्टाग्राम पर उनके बोल्ड अवतार की बाढ़ सी आ गई है। वह लगातार एक के बाद एक पोस्ट शेयर करती जा रही हैं। बात अगर नुसरत के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो उन्होंने बहुत कम फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपनी अहम पहचान बनाई है। फिल्मों में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया है।
मॉडलिंग से अपने करिअर की शुरुआत करने वाली नुसरत ने ‘कल किसने देखा’, ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन सभी फिल्मों के जरिए पर्दे पर जहां नुसरत एक सुंदर सुशील लड़की के रूप में दिखी तो वहीं सोनू की स्वीटी की टीटू में उन्होंने विलेन की भूमिका भी की।
नुसरत ने अभिनय के जरिए कई अवार्ड्स को भी अपने नाम किया है। उन्होंने बहुत कम समय में ही लोगों का बहुत प्यार पाया है। उन्होंने अपना डेब्यू तेलुगु और तमिल फिल्मो में भी कर लिया है। उन्हें साल 2019 में गुरु रंधावा के गाने ‘इश्क तेरा’ में भी देखा गया था। नुसरत 2020 में Chhalaang फिल्म में नजर आएंगी।