Dream Girl Box Office Collection Day 4: आयुष्मान खुराना और नुशरत भारुचा की फिल्म ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। हिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराते हुए ड्रीम गर्ल ने पहले सोमवार को 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ड्रीम गर्ल ने चौथे दिन 7 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की है। आयुष्मान खुराना की यह वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने वीकेंड तक 44 करोड़ 57 लाख रुपए का बिजनेस किया था। वहीं अब फिल्म का कुल कलेक्शन 51 करोड़ हो गया है।

अनुभव सिन्हा की आर्टिकल-15 के बाद यह आयुष्मान खुराना की इस साल की दूसरी हिट फिल्म है। आर्टिकल-15 में पुलिस वाले के रोल में नजर आ रहे आयुष्मान की फिल्म ने घरेलू (भारत) बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ 45 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने आयुष्मान की पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई की तुलना करते हुए लिखा- आयुष्मान खुराना वर्सेज आयुष्मान खुराना.. ओपनिंग वीकेंड (2019) पर ड्रीम गर्ल ने 44 करोड़ 57 लाख, बधाई हो ने 45 करोड़ 70 लाख (चार दिनों के वीकेंड में), आर्टिकल-15 ने 20 करोड़ 4 लाख, अंधाधुन ने 15 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं साल 2017 में शुभ मंगल सावधान ने 14 करोड़ 46 लाख और बरेली की बर्फी ने 11 करोड़ 52 लाख रुपए का बिजनेस किया था।

एएनआई से बातचीत में आयुष्मान ने कहा, ‘अच्छे कंटेंट की सदी यह है और लोग सभी जॉनर में एकदम अलग कंटेंट देखना चाहते हैं। मैं खुश हूं कि लोग इससे कनेक्ट कर पा रहे हैं, जिस तरह का सिनेमा मैं कर रहा हूं। मैं केवल उस तरह की फिल्मों का चुनाव कर रहा हूं जो मुझे प्रेरणा देती हैं, ताकि मैं फिल्मों के चुनाव में और साहसी बन सकूं।”