मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई न कोई पोस्ट या वीडियो शेयर करके अपने ही अंदाज में फैंस को सरप्राइज देते हैं। अभी कुछ देर पहले कुमार विश्वास ने वरिष्ट पत्रकार और फिल्ममेकर विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) के एक ट्वीट के जवाब में जिसमें उन्होंने भारतीय मीडिया की चुटकी ली थी उसपर तंज कसा है।
दरअसल विनोद कापड़ी ने एक न्यूज़ चैनल द्वारा दिखाए गए कार्यक्रम ‘TV पर पहली बार जिंदा कोरोना’ पर तंज कसते हुए लिखा, ‘अब चूँकि भारतीय मीडिया ने “ज़िंदा कोरोना” पकड़ लिया है तो दुनिया को डरने की ज़रूरत नहीं है। चिल करिए’। विनोद कापड़ी के इस ट्वीट के बाद कुमार विश्वास ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘आपकी ही प्रयोगशाला-पाठशाला के धनुर्धारी हैं। हमें बताइए…किस से शिकायत करें’।

मालूम हो कि विनोद कापड़ी टीवी पत्रकार रहने के साथी ही एक चैनल के मैनेजिंग एडिटर भी रह चुके हैं। विनोद ने फिल्ममेकिंग के लिए पत्रकारिता को छोड़ने का फैसला किया था। विनोद ने इससे पहले भी एक ट्वीट के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि नोटबंदी, GST, लचर आर्थिक नीतियां, बंद फ़ैक्ट्रियां, बैंक घोटाले, बेरोज़गारी, महंगाई, मंदी, हिंदू मुसलमान नफ़रत और दंगों से ध्वस्त अर्थव्यवस्था का ठीकरा कोरोना वायरस पर फूटने वाला है।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ते हुए 105 तक पहुंच गए हैं। कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से आए। वहीं हालात को बिगड़ता देख कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है तो कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है। भारत ही नहीं कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा के रखा है। अमेरिका को लगातार जहां इस वायरस का डर सता रहा है वहीं यूरोप में हालात चीन से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं।