Aurangabad Train Accident: मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कुमार विश्वास आए दिन कोई न कोई पोस्ट या वीडियो शेयर करके सुर्खियों में बने रहते हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां 16 मजदूरों को ट्रेन की चपेट में आने के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी। इस दर्दनाक घटना पर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये औरंगाबाद का ट्रेन एक्सिडेंट या उसकी पटरियों पर बिखरी रोटियां नहीं हैं, हमारे तथाकथित सामाजिक-समरसता के दावों और लुटियनवादी-विकास के मुंह पर तमाचा है ! अफ़सोस कि भारत के नियामकों को इसकी गूंज तो छोड़ो आवाज़ तक सुनाई नही दे रही है।’ कुमार विश्वास का ये ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं।
ये #Aurangabad का #TrainAccident या उसकी पटरियों पर बिखरी रोटियाँ नहीं हैं, हमारे तथाकथित सामाजिक-समरसता के दावों और लुटियनवादी-विकास के मुँह पर तमाचा है ! अफ़सोस कि भारत के नियामकों को इसकी गूँज तो छोड़ो आवाज़ तक सुनाई दे रही pic.twitter.com/7ac9Vkrngs
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 8, 2020
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए लिखा ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से बात कर चुका हूं और वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हर संभव मदद दी जा रही है।’ बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी।
लॉकडाउन के चलते मजदूर लोग जालना से भुसावल की ओर पैदल मध्यप्रदेश लौट रहे थे। वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। सुबह सवा पांच बजे के करीब एक ट्रेन वहां से गुजरी जिसने मजदूरों को संभलने तक का मौका नही मिला और सभी मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए।

