Doraemon Cartoon: कहते हैं कि बच्चे टीवी देखकर बिगड़ जाते हैं, लेकिन कभी-कभी वह कुछ ऐसी अच्छी चीजें सीख लेते हैं जो उनके काम आ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ लखनऊ में 6 साल के मुस्तफा के साथ। दरअसल दो दिन पहले लखनऊ की एक बिल्डिंग भुकंप से भरभरा कर गिर गई। तभी 6 साल के मासूम को डोरेमोन का एक एपीसोड याद आया और उसने ट्रिक लगाकर अपनी जान बचा ली।

बताया जा रहा है कि बच्चे ने खुद कहा है कि वह ‘डोरेमॉन’ कार्टून की मदद से बिल्डिंग गिरने के दौरान अपनी जान बचा पाया। बच्चे ने कहा,”मैं बहुत डर गया था लेकिन मुझे डोरेमोन का एक एपिसोड याद आया। जिसमें नोबिता ने भुकंप से बचने के लिए कोनों में या बिस्तर के नीचे जाकर खुद को बचाने के बारे में सिखाया था।” मुस्तफा बिना समय बर्बाद किए बेड के नीचे घुस गया और आज वह सही सलामत है। जबकि उसके माता-पिता इस हादसे में नहीं बच पाए।

बता दें कि 24 जनवरी को देश के कई हिस्सों में भुकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दिन लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट नाम की एक सोसायटी में एक पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई थी। जिसमें सपा नेता अब्बास हैदर की मां और पत्नी उजमा दबकर मर गए। सपा नेता के बेटे ने होशियारी दिखाते हुए खुद को बचाया। अब परिवार वालों ने बताया कि जब मुस्तफा ने भुकंप आने पर सबको भागते हुए देखा तो उसे याद आया कि नोबिता ने क्या बताया था।

बच्चे ने खुद की जान बचाई, लेकिन उसे कुछ मामूली चोटें भी आई। जिसके बाद उसे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई थी और 14 लोग घायल हुए थे। बचने वालों में एक मुस्तफा है।

डोरेमोन एक ऐसा कार्टून है, जिसे छोटे बच्चे देखना पसंद करते हैं। डोरेमोन जापान का पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर है। इस कार्टून में नोबिता, सुजुक और डोरेमोन के मजेदार किस्से दिखाए जाते हैं। नोबिता इसमें समझदार दिखाया गया है, जो कई अच्छी बातें बताता है।