Doordarshan Serial Malgudi Days: 80s और 90s के दशक में दूरदर्शन पर ऐसे कई सीरियल्स आते थे, जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। यहां तक कि इनमें से कुछ शो की कहानी और कास्ट तो दर्शकों को आज भी याद है। आज हम आपको एक ऐसे ही शो के बारे में बताने वाले हैं, जिसने उस समय में टीवी पर अपनी कहानी तहलका मचा दिया था। इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी रही कि आईएमडीबी पर इसे फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ से भी ज्यादा रेटिंग मिली हुई है।
सिर्फ इतना ही नहीं, इंडियन रेलवे ने तो इस शो के नाम पर कर्नाटक के एक स्टेशन का नाम भी रखा था। हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस शो की शूटिंग मेकर्स ने 39 साल पहले उधार लेकर की थी। चलिए आपको बताते हैं कौन सा था वो शो और उसे जुड़ी दिलचस्प कहानी के बारे में।
क्या है शो का नाम?
दूरदर्शन के जिस शो की बात हम कर रहे हैं, उसका नाम ‘मालगुडी डेज’ है। 39 साल पहले इस शो को 1986 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था, जिसके शुरुआती तीन सीजन कन्नड़ डायरेक्टर शंकर नाग ने डायरेक्ट किए थे और चौथा सीजन कविता लंकेश ने डायरेक्ट किया।
‘मालगुडी डेज’ के 13 एपिसोड इंग्लिश में भी आए थे और 54 से ज्यादा हिंदी में देखने को मिले। बता दें कि ये आर के नारायण की छोटी छोटी कहानियों पर आधारित था। बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि इस शो को कभी मेकर्स ने उधार लेकर बनाया था, लेकिन बाद में इसे इतना प्यार मिला कि सारा पैसा वसूल हो गया।
‘मालगुडी डेज’ शो की कास्ट
वहीं, मालगुडी डेज शो की कास्ट की बात करें, तो इसमें गिरीश कर्नाड और अनंत नाग समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। शो के लीड किरदार स्वामी के रोल में मास्टर मंजूनाथ नजर आए थे, जिनके अभिनय ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
कर्नाटक के स्टेशन का रखा गया नाम
अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे कि इसकी पॉपुलैरिटी उस समय काफी हाई लेवल पर थी और भारतीय रेलवे ने इसे ट्रिब्यूट देने के लिए कर्नाटक के एक रेलवे स्टेशन का नाम इस शो के नाम पर रख दिया था। बता दें कि कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित एक स्टेशन का नाम पहले अरसालू था, जिसे बाद में बदलकर मालगुडी कर दिया गया। इस शो के कई हिस्सों की शूटिंग भी इस स्टेशन पर हुई थी।
आईएमडीबी रेटिंग में टॉप पर सीरियल
बता दें कि ‘मालगुडी डेज’ पॉपुलैरिटी के मामले में आज भी टॉप पर है और इस बात का सबूत इसकी आईएमडीबी रेटिंग है, जो ‘गुल्लक’ और ‘पंचायत’ जैसी फेमस वेब सीरीज को मात देती है। आईएमडीबी पर इसे 9.4 रेटिंग मिली हुई है। वहीं, ‘पंचायत’ सीरीज की रेटिंग 9 और ‘गुल्लक’ सीरीज की रेटिंग 9.1 है। ऐसे में साफ है कि दर्शकों ने इसे कितना पसंद किया होगा।
अब कहां देख सकते हैं शो
बहुत से लोगों ने इसे 80s के दशक में टीवी पर देखा होगा, लेकिन बाद की जनरेशन के लोग शायद इसे ना देख पाए हो। ऐसे में अगर अब भी आप इसे देखना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस शो ने छोटे पर्दे पर अपना दबदबा कायम रखा और रामानंद सागर के ‘रामायण’ को भी कड़ी टक्कर दी। इतना ही नहीं, साल 2020 में इस शो के नाम पर एक मूवी भी बनी, जिसे शोर मूडबिद्री ने लिखा और डायरेक्ट किया। इसे भी प्राइम वीडियो पर ही देखा जा सकता है।
इसके अलावा दूरदर्शन पर 30 साल पहले एक ऐसा भी शो आया था, जिसमें बॉलीवुड के 12 एक्टर्स एक साथ नजर आए थे। लोगों ने इस शो को भी खूब प्यार दिया था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
