डॉन 3 को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। अब इसका पहला लुक टीजर भी आ चुका है। हाल ही में फरहान अख्तर ने कन्फर्म किया था कि फिल्म में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह होंगे। अब उन्होंने एक टीजर शेयर कर फैंस को रणवीर सिंह की झलक भी दिखा दी है। जी हां! रणवीर सिंह Don 3 में शाहरुख खान को रिप्लेस करने के लिए तैयार हैं। टीजर को शेयर करते हुए फरहान ने लिखा है,”एक नए युग की शुरुआत #डॉन3।”

फिल्म का पहला पार्ट साल 1978 में आया था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का लेखन सलीम और जावेद ने किया था। इसके बाद साल 2006 में जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर ने शाहरुख खान के साथ Don बनाई।

इस फिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया। क्योंकि शाहरुख की तुलना अमिताभ बच्चन से की जा रही थी। इसके बाद साल 2011 में फरहान ने ‘डॉन 2’ बनाई और इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। अब फरहान एक बार फिर अपनी फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर वापस आए हैं।

इस पार्ट को लेकर फरहान ने दिया था हिंट

फरहान अख्तर ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फरहान ने लिखा था,”साल 1978 में सलीम-जावेद ने अमिताभ बच्चन को डॉन के रूप में स्थापित किया, और सबने डॉन का मजबूत किरदार देखा। साल 2006 में डॉन फिर से इमैजिन की गई और शाहरुख खान ने अपने चार्मिंग तरीके से डॉन में जान डाली।”

“राइटर और डायरेक्टर के तौर पर दो डॉन बनाना वो भी शाहरुख खान के साथ, ये मेरे दिल के बहुत करीब है। एक ऐसा एक्टर जो वर्सटाइल और टैलेंटेड है और जिसे मैं लंबे समय से एडमायर करता आया हूं। हमें उम्मीद है कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की तरह उसे भी डॉन के रोल में प्यार मिलेगा। साल 2025 में डॉन का नया दौर शुरू होगा।”