बिग बॉस 17 ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। हफ्तों के सफर के बाद अब बस कुछ दिनों में शो को अपना विनर मिलने वाला है। 28 जनवरी को शो का फिनाले होने जा रहा है। यानी 28 जनवरी को टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक विजेता बनेगा और सभी कंटेस्टेंट घर से बाहर आ जाएंगे।
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Online Updates:Check
टॉप 5 कंटेस्टेंट में मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी का नाम शामिल है। जिसके बीच ट्रॉफी को लेकर टक्कर जारी है। शो अपने आखिरी पड़ाव पर है।
ऐसे में हर कंटेस्टेंट अपना पूरा जोर लगा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर सितारे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं और अपने फेवरेट के लिए वोट की मांग कर रहे हैं। इसी बीच रैपर बादशाह ने अपने फेवरेट खिलाड़ी का सपोर्ट किया है और उनके लिए वोटों की अपील की है।
बादशाह ने किया अपने फेवरेट को सपोर्ट
जाने-माने सिंगर और रैपर बादशाह ने बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट को खुलकर समर्थन किया है। बादशाह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सिंगर किसी और को नहीं बल्कि कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बादशाह करते नजर आ रहे हैं कि ‘सभी को नमस्कार, मैं आमतौर पर ऐसा नहीं करता, लेकिन मेरे भाई के बारे में हैं (ब्रदर फ्रॉम अनेदर मदर)। आप ‘बिग बॉस’ को जरूर फॉलो करते होंगे। वहां पर मेरा भाई मुनव्वर है। अगर आपको लगता है कि वह शो जीतने का हकदार है तो कृपया उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और यदि आप शो को फॉलो नहीं करते है तो भी लिंक पर क्लिक करें और उसके लिए वोट करें।’
‘टॉफी तो पता ही है कौन जीतेगा’
बादशाह आगे कहते हैं कि ‘वैसे तो मुझे कहने की जरूरत नहीं है कि बिग बॉस तो…इतना कहते ही बैकग्राउंड में पटाखे बजने की आवाज बजने की आवाज आती है। इसके बाद बादशाह अपनी बात को पूरा करते हुए कहते हैं कि पटाखे भी बज रहे हैं। ऑलरेडी मुनव्वर ही जीतेगा। तो फिर वोट करो क्योंकि टॉफी का तो पता ही है।’