अपनी एक्टिंग और चैलेंजिंग रोल से सबको हैरान कर देने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना एक बार फिर नए अवतार में नजर आ रहे हैं। जी हां! आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म डॉक्टर जी (Doctor G Trailer) का ट्रेलर आ चुका है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस बार आयुष्मान महिलाओं का इलाज करते नजर आने वाले हैं। ट्रेलर देख पता लगाया जा सकता है कि ये फिल्म मनोरंजन का कंप्लीट पैकेज होने वाली है।

जंगली पिक्चर्स की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर 20 सितंबर यानी आज रिलीज हो चुका है। जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर में आयुष्मान को स्त्री रोग विशेषज्ञ दिखाए गए हैं। जो बनना तो ऑर्थोपेडिक सर्जन चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय किया था। फिल्म में आयुष्मान का नाम डॉ. उदय गुप्ता दिखाया गया है जो ऑर्थोपेडिक सर्जन की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें गायनोकॉलोजिस्ट की पढ़ाई करवा दी जाती है।

ट्रेलर की शुरुआत आयुष्मान के डॉक्टर बनने से होती है, लेकिन महिलाएं, मेल गायनोकॉलोजिस्ट होने के कारण उनसे चेकअप करवाने से हिचकिचाती हैं। जब आयुष्मान किसी तरह एक महिला का चेकअप करने लगते हैं तो वो चिल्लाने लगती है और उसका पति आकर डॉ. उदय यानी आयुष्मान को आकर पीटने लगता है। आयुष्मान को ट्रेलर में बार-बार एक्ट्रेस अनुभूति कश्यप से गाइनी की पढ़ाई करने को बोलते हुए देखा गया है, वो उससे कहते हैं,”मैं गायनी की पढ़ाई करके क्या करूंगा।”

इसके अलावा शेफाली शाह फिल्म में आयुष्मान की टीचर दिखाई गई हैं जो उन्हें क्लास में दस दिन बाद आने के लिए टोकती हैं। इससे पता चलता है कि एडमिशन मिलने के बाद भी आयुष्मान पढ़ाई के लिए क्लास में जाने से खुद को रोकते हैं। फिर बाद में वो आयुष्मान को समझाती हैं कि गायनकोलॉजिस्ट बनने के लिए उन्हें अपने ‘मेल टच’ को बदलना होगा। इसे सुन आयुष्मान सोच में पड़ जाते हैं। फिर होती है रकुल प्रीत की एंट्री। जो उनके साथ में काम करने वाली डॉक्टर दिखाई गई हैं।

ये फिल्म जंगली पिक्चर के बैनर तले बनी है। जो 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत के बीच लव एंगल भी दिखाया गया है। ट्रेलर देख फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। ट्रेलर में एक गाना भी दिखाया गया है, जिसमें आयुष्मान महिलाओं से घिरे दिखाई दे रहे हैं।