विजय देवरकोंडा की साउथ फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ तो आपने देखी होगी, जिसका हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ बना था। दोनों ही फिल्मों में प्रीति का रोल काफी फेमस हुआ था। हिंदी में इस रोल को शाहिद के साथ कियारा आडवाणी ने निभाया था और साउथ में विजय देवरकोंडा के साथ कोई और था। अब ये कौन था? उनका नाम शालिनी पांडे है।

जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा। शालिनी पांडे ने ‘अर्जुन रेड्डी’ में विजय देवरकोंडा के अपोजिट प्रीति का रोल प्ले किया था। इसमें दोनों स्टार्स के बीच भर-भरकर इंटीमेट सीन फिल्माए गए थे। इस फिल्म से शालिनी पांडे ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसकी रिलीज को 8 साल हो गए हैं लेकिन, क्या आप जानते हैं आजकल शालिनी कहां हैं और क्या कर रही है? अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं।

दरअसल, शालिनी पांडे इन दिनों फिल्मों में खूब काम कर रही हैं। वो साउथ के साथ हिंदी में भी काम कर हैं। थिएटर के बाद अब वो ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। एक्ट्रेस को हालिया ओटीटी रिलीज सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया था। इसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है। आपको बता दें कि इसके पहले शालिनी को आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ में देखा गया था। इसमें शालिनी का कैमियो रोल था, जो कि कमाल का था। इसमें भी उन्हें काफी पसंद किया गया था और ‘अर्जुन रेड्डी’ के 8 साल बाद काफी ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिला।

8 सालों में दिखा ट्रांसफॉर्मेशन

अगर आप ‘अर्जुन रेड्डी’ वाली शालिनी पांडे को देखेंगे तो वो इसमें काफी दुबली-पतली और डरी हुई सी दिखेंगी। इसमें उनका लुक काफी अलग सा दिखेगा। वहीं, आज की शालिनी पांडे को देखेंगे तो वो पहले से ज्यादा ग्लैमरस और खूबसूरत दिखने लगी हैं। वो अब पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट भी लगती हैं। उनकी एक्टिंग और कॉन्फिडेंट को सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ और फिल्म ‘महाराज’ में देख सकते हैं।

आलिया भट्ट से होती थी तुलना

शालिनी पांडे ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया था कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी तो उनकी आवाज और लुक की तुलना आलिया भट्ट से की जाती थी। वो बताती हैं कि पहले उन्हें इससे चिढ़ होती थी। एक्ट्रेस का सोचना था कि वो जैसी हैं उन्हें लोग वैसे क्यों नहीं देखते। लेकिन, अब वो इस तुलना को अच्छा मानती हैं और अब पसंद भी करती हैं। इस तुलना से अब एक्ट्रेस नहीं चिढ़ती हैं।

शबाना आजमी जैसे बनना चाहती हैं शालिनी पांडे

इतना ही नहीं, शबाना आजमी के साथ सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शालिनी पांडे कहती हैं कि वो उनके जैसे बनना चाहती हैं। उनके साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए एक्ट्रसेस ने कहा कि वो उन्हें अपना मार्गदर्शक मानती हैं और सेट पर उनसे उन्होंने काफी कुछ सीखा है। शालिनी का मानना है कि अगर उनको करियर में आगे बढ़ना है तो वो उनके जैसे ही बनना चाहती हैं। आपको बता दें कि ‘डब्बा कार्टेल’ में शालिनी ने शबाना आजमी की बहू का रोल प्ले किया है।

शालिनी पांडे ने किया था शॉकिंग खुलासा

शालिनी पांडे की हालिया रिलीज ‘डब्बा कार्टेल’ है। इसके प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस को कई इवेंट्स में स्पॉट किया गया। इसके प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री एक डायरेक्टर को लेकर खुलासा किया था कि जब वो शूटिंग के बाद वैन में कपड़े चेंज कर रही थीं तो एक डायरेक्टर अचानक से अंदर घुस गया था। शालिनी पांडे ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस दौरान उन्होंने इस घटना का खुलासा किया था कि वैन में कपड़े बदलने के दौरान डायरेक्टर घुस आया था तो वो जोर से चिल्लाईं और वो तुरंत वहां से चला गया था। उस समय शालिनी गुस्से और डर में थीं।

बॉलीवुड के वो एक्टर्स जिन्होंने लंबी उम्र बीतने के बाद बसाया घर, एक ने तो 70 साल की उम्र में की चौथी शादी