Priyamani Birthday: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज वो ना केवल साउथ में बल्कि नॉर्थ में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। एक्टिंग के साथ ही अपने लुक्स की वजह से भी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। वह 41 साल की हैं और इस उम्र में भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस से सुर्खियां बटोर लेती हैं। दरअसल, ‘द फैमिली मैन’ एक्ट्रेस प्रियामणि आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर आपको उनके बारे में बता रहे हैं।

4 जून 1984 को बैंगलोर में जन्मीं प्रियामणि को पहली बार हिंदी फिल्म में मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ में देखा गया था। फिल्म फ्लॉप रही थी और इससे एक्ट्रेस को खास पहचान नहीं मिल पाई थी। वहीं, 2013 में उन्होंने फिर से बॉलीवुड का रुख किया। इस बार वो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आईं। इसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ एक गाना ‘वन टू थ्री फॉर’ किया था। इसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया। मगर यहां भी वह सफलता का खास स्वाद नहीं चख पाईं।

प्रियामणि को हिंदी बेल्ट में उनके करियर को ऊंचाई तक पहुंचाने का काम मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ ने किया था। इस सीरीज के दो पार्ट रिलीज हुए हैं। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। सीरीज में वो मनोज की पत्नी की भूमिका में थीं और ये हिट रही थी। सीरीज के हिट होने के साथ ही प्रियामणि का हिंदी बेल्ट में करियर भी चल पड़ा।

स्कूल के दिनों से की मॉडलिंग, 18 की उम्र में फिल्मों में मारी एंट्री

प्रियामणि के शुरुआती करियर की बात की जाए तो उन्होंने महज 18 साल की उम्र में एक्टिंग में डेब्यू किया था लेकिन, उससे पहले एक्ट्रेस मॉडलिंग किया करती थीं। वह स्कूल के दिनों से ही मॉडलिंग करती थीं। वह अक्सर सिल्क साड़ियों के लिए मॉडलिंग करती थीं। डस्टी कलर के साथ देसी अटायर में वो हमेशा से ही लाइमलाइट चुरा लेती थीं। मॉडलिंग के बाद उन्होंने फिल्मों करियर की शुरुआत की। साल 2003 में उनकी पहली तेलुगु फिल्म ‘एवारे अटागाडू’ रिलीज हुई थी। फिल्मी सफर उनका आसान नहीं था। डस्टी कलर होने की वजह से उन्हें रिजेक्शन भी सामना करना पड़ा था।

साल 2007 में प्रियामणि की किस्मत तब बदली जब उनकी फिल्म ‘पारुतीवीरन’ रिलीज हुई और वो पर्दे पर सुपरहिट हो गई। इस फिल्म की वजह से ना केवल साउथ में पहचान बल्कि वह राष्ट्रीय पुस्कार के लिए नॉमिनेट भी हुईं। हालांकि, वह इसे जीत नहीं पाईं लेकिन उन्हें इसके अलावा तीन और पुरस्कारों से नवाजा गया। जिंदगी में रही तमाम चुनौतियों और रिजेक्शन के बाद भी उन्होंने कभी ना तो हार मानी ना ही पीछे मुड़कर देखा और देखते ही देखते 61 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसमें शाहरुख खान की ‘जवान’ और अजय देवगन की ‘मैदान’ जैसी फिल्में शामिल हैं। प्रियामणि को बेहतरीन एक्टिंग के लिए 2006 में बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

विद्या बालन की बहन हैं प्रियामणि

इसके अलावा प्रियामणि के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की कजिन हैं। लेकिन, विद्या और प्रिया की फैमिली टच में नहीं रहतीं जिस वजह से कभी दोनों की मुलाकात नहीं हुई। इता ही नहीं, प्रियामणि के बारे में बात की जाए तो उनको 6 भाषाओं का ज्ञान है। फिल्मों के साथ ही वह साउथ के कई डांस शो में बतौर जज भी नजर आ जाती हैं। वहीं, अब उनके वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह इन दिनों ‘गुड वाइफ’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे जल्द ही जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।

कौन थीं पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार सना यूसुफ? जिसकी गोली मारकर हुई हत्या, 10वीं पास बेरोजगार का ठुकराया था लव प्रपोजल