90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) अब भले ही पर्दे से दूर रहती हैं लेकिन, एक समय था जब वो स्क्रीन पर आती थीं तो छा ही जाती थीं। उन्होंने ‘मर्द’, ‘नाम’,’खुदगर्ज’ और ‘कब्जा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। लेकिन, सैफ अली खान के साथ शादी के बाद से ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। सैफ अमृता से उम्र में 12 साल छोटे थे। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। शादी के बाद दोनों बेटी सारा और बेटे इब्राहिम अली खान के पेरेंट्स बने। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस फैमिली प्लान नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी खुद ही बताया था।

दरअसल, सैफ अली खान पिछले काफी दिनों से खुद पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उनसे और एक्स वाइफ अमृता सिंह से जुड़ा एक किस्सा भी वायरल हो रहा है, जो कि उनकी शादी के बाद से जुड़ा था कि अमृता फैमिली प्लानिंग नहीं करना चाहती थीं। इसके बारे में उन्होंने खुद स्टारडस्ट से बात की थी। इस दौरान उनसे सवाल किया गया था कि घर चलाना फुल टाइम जॉब ही होती है? अमृता ने इस पर कहा था कि वो बच्चे पैदा करके सैफ अली खान को बांधना नहीं चाहती थीं। हालांकि, वो ये भी कहती हैं कि उन्हें घर संभालने में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि पर्याप्त स्टाफ था।

फैमिली प्लानिंग और सैफ को लेकर क्या बोली थीं अमृता?

इसके साथ ही अमृता सिंह ने आगे फैमिली प्लानिंग और सैफ को लेकर कहा था कि उनके मामले में ऐसा नहीं है। एक्ट्रेस का मानना है कि बच्चे होते हैं तो चीजें थोड़ी अलग जरूर होती हैं। लेकिन, वो एक्टर पति को बांधना नहीं चाहती थीं। क्योंकि वो चाहती थीं कि सैफ उस समय यंग थे और अभी करियर शुरू किया था तो वो और काम करें और करियर में आगे बढ़ें। वो उन्हें चीजों में नहीं बांधना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने इसी इंटरव्यू में सैफ की तारीफ करते हुए उन्हें जिम्मेदार कहा था।

घरवालों को बिना बताए की थी अमृता-सैफ ने शादी

सैफ अली खान और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी। दोनों फोटोशूट के सिलसिले में मिल थे। उन दिनों जहां सैफ ने करियर शुरू किया था वहीं, अमृता उनसे काफी सीनियर एक्टर थीं। बाद में 3 महीने की डेटिंग के बाद सैफ और अमृता ने घरवालों से छुपकर साल 1991 में शादी कर ली थी। वजह थी कि दोनों घरवालों के रिएक्शन से डर गए थे। क्योंकि इनके बीच उम्र का 12 साल का फासला था। दोनों पहले ही जिंदगी भार साथ रहने का फैसला कर चुके थे। लेकिन, 13 साल बाद वो समय भी आ गया जब दोनों अलग हो गए। साल 2004 में दोनों अलग हुए और इसके बाद 3 साल तक स्विस मॉडल रोजा कैटलानो को डेट किया। इसके बाद 2007 में फिल्म ‘टशन’ के सेट पर वो करीना कपूर से मिले और फिर 5 साल डेटिंग के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली।

सैफ अली खान ने किया कन्फर्म, तैमूर के साथ गए थे हॉस्पिटल, बताया करीना क्यों नहीं गईं साथ?