योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और तमाम समसामयिक-राजनीतिक मसलों पर भी अपनी राय देते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने दक्षिण के बहुचर्चित पद्मनाभ मंदिर के खजाने का जिक्र करते हुए लिखा, ‘आज भी इतने विदेशी आक्रमणों-विदेशी लूट के बावजूद भारत के केवल एक पद्मनाभ मंदिर (Padmanabha Temple) में लगभग दो लाख करोड़ का खजाना उपलब्ध है। हमारा इतना समृद्ध-गौरवशाली भारत गरीब, अनपढ़, अविकसित कैसे हो सकता है?’
रामदेव ने आगे सवाल किया, ‘क्या कभी बिना ज्ञान-शिक्षा, बिना विज्ञान-तकनीक और बिना स्किल के कोई उद्योग-व्यापार संभव है?’ उन्होंने बीते कई दशकों की जीडीपी आंकड़ों का ग्राफ साझा किया, जिसमें अमेरिका, वेस्ट यूरोप, चीन, मिडिल ईस्ट और इंडिया की जीडीपी की तुलना की गई थी। इस ग्राफ को साझा करते हुए योग गुरु ने लिखा ‘इतिहास में हमारी समृद्धि- हमारे पूर्वज अत्यंत महान थे, हमारी शिक्षा में हमें अपने अतीत के गौरव का समावेश करना है…।’
योग गुरु के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। अजय सिंह मेहरा नाम के यूजर ने लिखा, ‘यह ज्ञान 2014 के बाद हुआ क्या बाबा? कहां गया तुम्हारा काला धन, 35 रुपये लीटर पेट्रोल और 300 रुपये का गैस सिलेंडर? अंत में पतंजलि का ग्राफ भी ट्वीट करना।’ रवि भारद्वाज ने बाबा रामदेव की खिंचाई करते हुए लिखा, ‘काला धन कहां गया, 30 रुपये में पेट्रोल, 300 में गैस क्यों नहीं मिल रही है? टैक्स क्यों दे रहे हैं लोग? जब आप की सरकार है तो अब अपने मंच से काले धन के बारे में लोगों को क्यों नहीं बताते? (यह भी पढ़ें- 1983 में विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम ने क्यों नहीं देखी फिल्म ’83’, डायरेक्टर ने किया खुलासा)
अखिलेश कुमार नाम के एक यूजर ने शिकायत करते हुए लिखा, ‘बाबा जी, लूट तो आपके कंपनी के कर्मचारियों ने मचा रखी है। बिस्किट डिवीजन में मेरा सारा कमीशन का पैसा हड़प गए, कोई हिसाब नहीं किया।’ राजेश नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा ‘बाबा जी, आप रहने दो। टूथपेस्ट जैसी चीजों में रॉकेट साइंस नहीं है। आप जैसे व्यवसायी चीजें महंगी कर देते हैं।’ एक यूजर ने पूछा, ‘वो कोरोनिल वाले केस का क्या हुआ?’ (यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने आपको न्योता दिया है, क्या चुनाव लड़ेंगे? राकेश टिकैत ने सपा नेता के बयान पर दिया ऐसा जवाब)
एक यूजर ने टिप्पणी की, ‘महाशय, आप बुद्धिमान लगते हैं। क्या आप बताएंगे यह सवाल आप जैसे लोगों ने प्रधानमंत्री से क्यों नहीं किया? अगर किया होता तो आज मंजर कुछ और होता…।’ एक यूजर ने स्वामी रामदेव का समर्थन करते हुए लिखा, ‘स्वामी जी कोई प्रधानमंत्री नहीं हैं। इस विषय में जो भी सवाल करना है, सरकार से करें और थोड़ी जानकारी लें।’ कुलकर्णी नाम के यूजर ने लिखा, ‘इस खजाने का राष्ट्र के लिए उपयोग होना चाहिए।’ अतुल दुबे ने लिखा, ‘अब आपकी नजर मंदिर के पैसे पर लगी है क्या?’