Do Patti Release Date: कृति सेनन और काजोल दोनों ही बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है, जो बहुत ही बेसब्री के साथ अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करते हैं। अब जल्द ही इन दोनों की मूवी ‘दो पत्ती’ सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी पर दस्तक देने वाली है, जिसकी रिलीज डेट का आज मेकर्स ने ऐलान भी कर दिया है।
सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है। बता दें कि यह फिल्म कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ में बनी मूवी है। इस फिल्म के साथ ही एक्ट्रेस एक्टिंग के बाद अब प्रोडक्शन लाइन में भी अपना हाथ अजमाने जा रही है। चलिए जानते हैं कि उनकी मूवी ‘दो पत्ती’ कब और कहां देखी जा सकती है।
मेकर्स ने शेयर किया मजेदार वीडियो
फिल्म ‘दो पत्ती’ के मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि काजोल एक कैफे में आती हैं और वहां आकर वह कृति को देखती हैं। फिर किसी से पहले पर कहती हैं कि मिल गई वो। इसके बाद पीछे से जाकर वह कृति को पकड़ती हैं।
ऐसे में कृति उन्हें देख हैरान हो जाती हैं। पुलिस वाली बनी काजोल उनसे सवाल-जवाब करती हैं। तभी उनके बीच एक तीसरी महिला आती है, जो कोई और नहीं बल्कि कृति ही है। ऐसे में वीडियो देख अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कृति सेनन फिल्म में डबल रोल प्ले कर रही हैं। बता दें कि यह मूवी 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
9 साल बाद साथ कर रही हैं काम
बता दें कि यह कृति सेनन और काजोल की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने ‘दिलवाले’ में साथ काम किया था, जो 2015 में रिलीज हुई थी। हालांकि, अब दोनों बड़े पर्दे पर नहीं, बल्कि ओटीटी पर साथ दिखाई देने वाली हैं। वहीं, ‘दो पत्ती’ का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने बताया कि यह फिल्म वुमन पॉवर को सामने लाती है और एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है, जिसमें ऐसे मोड़ और उतार-चढ़ाव हैं, जो आपको आश्चर्यचकित और रोमांचित कर देंगे।