Expresso Fourth Edition: ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की सीरीज ‘एक्सप्रेसो’ की शुरुआत इसी साल अप्रैल में हुई थी। सबसे पहले इस शो में बतौर गेस्ट बनकर विद्या बालन और प्रतीक गांधी आए थे, जिन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी कुछ एक्सप्रेस किया। इसके बाद दूसरे एडिशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और फिल्म निर्माता इम्तियाज अली शामिल हुए। फिर तीसरे एडिशन में दिग्गज पटकथा लेखक जावेद अख्तर और फिल्म निर्माता जोया अख्तर की जोड़ी ने नजर आई और अब इसका चौथा एडिशन भी बेहद खास बन गया है। शो में 90s और 20s का तड़का देखने के लिए मिला।
‘एक्सप्रेसो’ के चौथे सीजन में ‘दो पत्ती’ एक्ट्रेस काजोल और कृति सेनन ने एंट्री की। दोनों ही एक्ट्रेस अपनी आने वाली मूवी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात की। ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों एक्ट्रेस इंडियन एक्सप्रेस के मंच पर एक साथ नजर आईं। इस दौरान दोनों एक्ट्रेस हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हुए डेवलपमेंट और विस्तार से अपने करियर के बारे में बातचीत की। इतना ही नहीं, उनके साथ मूवीज के अलावा लाइफ और लव को लेकर भी कैंडिड चैट हुई। गौरतलब है कि काजोल और कृति सेनन ‘दो पत्ती’ से पहले फिल्म ‘दिलवाले’ में एक साथ नजर आ चुकी हैं। इस मूवी में उनके साथ शाहरुख खान और वरुण धवन भी दिखाई दिए थे। ऐसे में चलिए बताते हैं कि दोनों एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा। देखिए हाइलाइट्स…
- 1. काजोल की ‘बेखुदी’ फिल्म पहली थी। वो काफी चूजी हैं। काजोल ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में काफी लेजी एक्ट्रेस हूं।’ ‘डीडीएलजे’ का मुझसे कोई लेना देना नही हैं। ये एक फेमिना फिल्म है, जिसने लोगों को प्यार करना सिखाया है। लोग आज भी अपने बच्चों को बताते हैं कि प्यार करना सीखना है तो ‘डीडीएलजे’ देखो। इस फिल्म के द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता है। कजोल ने खुद को लेकर कहा, ‘मैं इंडस्ट्री की सबसे लेजी एक्ट्रेस हूं। जहां लोग एक साल में 4-5 फिल्में करते हैं, मैं एक फिल्म करती हूं।’
2. इंजीनियरिंग से एक्टिंग में आने और स्ट्रगलिंग को लेकर कृति सेनन ने कहा, ‘मैं जब इंजीनियरिंग में थी तो लोग मुझे मॉडलिंग में जाने की सलाह देते थे कि मेरे अच्छी हाइट है तो मुझे जाना चाहिए। एक बार कोशिश करना चाहिए था। मेरा पहले से कोई प्लान नहीं था। मैं मॉडलिंग में इसलिए ताकि मैं अपने आपको पूरी कर से ओपन कर पाती। मैं बहुत शर्मिली लड़की थी। रही बात एक्टिंग की तो मुझे डांसिंग का शौक था। टीवी पर विज्ञापन देखती थी तो इसे इन्जॉय करती थी। मैं खुद को लकी मानती हूं कि मैं अपने पैशन को फॉलो कर रही हूं, जो मैं चाहती हूं। बहुत से लोग ये नहीं कर पाते हैं। जब मैं कैरेक्टर्स प्ले करती हूं तो थैंकफुल महसूस करती हूं।’
3. स्ट्रगल को लेकर कृति ने कहा, ‘जब मैं बच्ची थी तो माधुरी दीक्षित को फॉलो करती थी। उनके डांस को कॉपी करती थी। जब मैं बड़ी हुई तो अपने पैशन को फॉलो करना शुरू कर दिया। दिल्ली में थी तो एक्टिंग और फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानती थी। मुंबई आई तो यहां एजेंसी हायर की। पर पता नहीं था क्या करना है। करियर की शुरुआत में कई ऑडिशंस दिए तो रिजेक्शन भी मिले मगर मैं इसे करते हुए निखरती रही। मेरे ऑडिशंस से काफी कुछ सीखती थी। कभी हार नहीं मानी। टाइगर श्रॉफ पर कोई प्रेशर नहीं था क्योंकि उन्हें हर कोई जानता था कि वो टाइगर श्रॉफ हैं। जब आप इंडस्ट्री से नहीं होते हैं तो नाम और फेम को जोड़ने में टाइम लगता है। मुझे लोग टाइगर की हीरोइन कहते थे। टाइम लगा अपना नाम बनाने में मगर अच्छा है आज जो भी है।’
4. कृति सेनन ने कहा, ‘जब मैंने घरवालों को बताया कि मैं मुंबई जाना चाहती हूं एक्टिंग के लिए तो घर वालों ने कहा कि देखो पढ़ाई करो बहुत से लोग मुंबई जाते हैं। पढ़ाई पर फोकस करो। लेकिन मेरे परिवारवालों ने बहुत सपोर्ट किया।’ रिजेक्शन को लेकर कहा, ‘ये काफी दुखभरा होता है। इसे बर्दाश्त करना मुश्किल होता है। कई बार मैं रोती थी। मम्मी को कॉल करती थी तो वो समझाती थीं कि कोशिश करते रहो।’
5. कृति सेनन ने ट्रोलिंग को लेकर कहा, ‘सोशल मीडिया से मुझे बहुत प्यार है। ये एक रियल लाइफ है।’ वहीं, नेगेटिविटी को लेकर कहा, ‘लोग ट्रोल करते हैं लेकिन मैं इस पर ध्यान नहीं देती हूं। अगर आप रियल लाइफ में जाओ तो लोग चिल्ला रहे होते हैं ढेर सारा प्यार लुटाते हैं। मैं सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी पर ध्यान नहीं देती क्योंकि वो जल्दी फैल जाती है।’
6. करवा चौथ में खूबसूरत दिखो और भूखी प्यासी भी रहो को काजोल कैसे देखती हैं? आपको नहीं लगता है कि ये महिलाओं के लिए प्रेशर है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘नहीं मुझे नहीं लगता है और ना मैं ऐसा नहीं सोचती हूं। मैं इसे सोसाइटी के नाते जिम्मेदारी समझती हूं। महिलाएं व्रत करती हैं क्योंकि वो इसमें विश्वास करती हैं। मुझे बहुत पसंद है। हां महिलाएं प्रेशर में रहती हैं मगर वो प्रेशर महिलाएं खुद लेती हैं। लेकिन, करवा चौथ कोई प्रेशर नहीं बनाता। नारीवादी विचारों का मतलब है आप खुद को कैसे प्रेजेंट करते हो। मैं सारी सीमाओं को तोड़ना चाहते हैं। महिलाओं को सारी बंधनों को तोड़ना चाहिए और खुद को दिखाना चाहिए।’
7. महिलाओं के प्रोड्यूसर को लेकर कृति सेनन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा क्रिएटिव होती जा रही हैं। मैं जब भी कोई फिल्म प्रोड्यूस करती हूं तो सारी चीजों का ध्यान रखती हूं।’
8. सेट पर एक्ट्रेस के साथ उनकी मां का साथ होने को लेकर भी सवाल किया गया, जो कि सुरक्षा के मद्देनजर बेटी के साथ जाती हैं। इस पर कृति सेनन ने कहा, ‘मैंने कभी भी असुरक्षित महसूस नहीं किया।’ इस पर काजोल ने कहा, ‘हम आज ऐसे समय पर काम कर रहे हैं, जहां काफी कुछ देखने के लिए मिलता है। बहुत सारे बैरियर्स होते हैं। मां आती हैं क्योंकि एक्ट्रेस के आसपास काफी लोग होते हैं मुझे लगता है इसे कम करना चाहिए।’
9. ‘दो पत्ती’ में काजोल की कास्टिंग को लेकर कृति सेनन ने बताया, ‘कनिका ने काजोल मैम को अप्रोच किया। मैं ये जानकर शॉक्ड थी।’ फिल्म के फर्स्ट च्वॉइस को लेकर कहा, ‘ये टॉप 2 की लिस्ट में थीं।’
10. ‘कुछ कुछ होता है’ में अंजलि के रोल को काजोल ने ‘टॉक्सिक’ बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इसे नहीं चुना था। इसके साथ ही काजोल को इस दौरान गुजराती फिल्म का ऑफर भी मिल गया और वो राजी भी हो गईं।
बता दें कि सोमवार को बांद्रा स्थित ताज महल होटल में एक्सप्रेसो के चौथे एडिशन का आयोजन किया गया, जिसमें द इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता और नेशनल ओपिनियन एडिटर वंदिता मिश्रा मॉडरेटर रहीं। शो को लाइव रात 8 बजे ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ और जनसत्ता के यूट्यूब चैनल के साथ वेब साइट पर स्ट्रीम किया गया।
कब रिलीज होगी ‘दो पत्ती’?
अब दोनों की मूवी ‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली हैं। इस मूवी में काजोल पुलिस के किरदार में दिखाई देंगी। वहीं, कृति का मूवी में डबल रोल है। बता दें कि ये मूवी कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की पहली फिल्म है, जिसे शशांक चतुर्वेदी ने डायरेक्ट किया है। ऐसे में अब दोनों के फैंस को भी उनकी इस मूवी का बेसब्री के साथ इंतजार है।
क्या है ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की सीरीज ‘एक्सप्रेसो’
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की सीरीज ‘एक्सप्रेसो’ छह पार्ट वाली सीरीज है, जिसमें एंटरटेनमेंट, आर्ट और कल्चर की दुनिया के एक्सपर्ट्स के साथ बात की जाती है। ये ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ का ऐसा शो है, जिसमें सेलेब्स से खुलकर अपनी बात रखते हैं। यहां उनके साथ ऑडियंस के सवाल भी पूछे जाते हैं। साथ ही रैपिड फायर राउंड भी देखने के लिए मिलता है। ये काफी दिलचस्प है।