केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए पंजाब और हरियाणा राज्य के किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों के आंदोलन पर एक वर्ग किसानों के साथ खड़ा है तो एक वर्ग आंदोलनरत किसानों की आलोचना कर रहा है और केंद्र सरकार का समर्थन कर रहा है। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया जिस पर कानून समर्थक लोगों ने उन्हें जबरदस्त ट्रोल किया।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘किसानों के मुद्दे को राजनीतिक रंग न देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए। कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता कि बातचीत से उसका हल न निकले। हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। ये हमारे अन्नदाता हैं।’ उनके इस ट्वीट पर राहुल जायसवाल नामक यूज़र ने लिखा, ‘भाई, तेरा शो लोग देख लेंगे, लेकिन बिना सिर पैर वाला प्रचार मत करें। बात करने और अपनी बात रखने का भी एक तरीका होता है। जब सरकार सबको योजनाएं देती है तब लोग दोनों हाथों से लपकते हैं। ये बात नहीं एजेंडा लेकर आए हैं और ये कौन सा किसान है जो मोदी जी को मारने की धमकी दे रहा है।’

निमिषा नाम की एक यूज़र लिखती हैं, ‘आप तो बॉलिवुड के ड्रगिस्ट के साथ भी थे। भारती कैसी है वैसे अब?’ रोजी नामक एक यूज़र ने लिखा, ‘सुशांत, दिशा, जो अपनी बॉलीवुड के थे, उसपर कुछ नहीं बोला और अब यहां आवाज़ निकल रही, बेशर्म लोग! अच्छी बात है, वो खुद को ही एक्सपोज करते हैं।’

 

समरेश नाम के एक यूज़र लिखते हैं, ‘इससे दूर रहने में ही भलाई है कप्पू ( कपिल शर्मा का नीकनेम) और बस कॉमेडी पर फोकस करो। तुम्हारी टीम ने अर्नब गोस्वामी का मजाक उड़ाया और दो लोगों की हाइपॉक्रेसी उजागर हुई और वो सलाखों के पीछे गए।’

जगन्नाथ गिरी लिखते हैं, ‘कपिल जी, बीएमडब्ल्यू , ऑडी से आनेवाले किसान हैं? आंदोलन में 90% खलिस्तानी हैं, 10% कांग्रेसी। किसान ये कभी नहीं कहेगा कि इंदिरा को ठोका है, मोदी बाकी हैं। दिल्ली दंगो में हमने उनकी हेल्प की अब वो हमारी कर रहे। ये सब किसान कर रहे?’