टीवी जगत के मशहूर सितारे दिव्‍यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने शादी कर ली। भोपाल में दोनों ने पारंपरिक तरीके से सात फेरे लिए। इससे पहले मेहंदी, हल्‍दी और संगीत सेरेमनी आयोजित की गई। शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्‍त मौजूद थे। शादी में दिव्‍यांका लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं विवेक भी हैंडसम दिख रहे थे। दिव्‍यांका और विवेक ने शादी की तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

Mr. Vivek Dahiya’s first gift to Mrs. Divyanka Vivek Dahiya 🙌🙌💃💃💃💃💃💃💃💃🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 #DivEk #DivekWeddingDiaries #DivnViv #July8 #DivekShaadi #DivekWedding #DivekMarriage #NazarNaLage #DivekSlays #DivekGoals #DivyankaTripathi #VivekDahiya #Kawach #kavach #yhm #MrAndMrsDahiya #MrAndMrsVivekDahiya #MrsDahiya #MrsDivyankaTripathiDahiya #DivyankaTripathiDahiya #MrsDivyankaVivekDahiya #DivyankaTripathiDahiya #MrsDivyankaDahiya #DivyankaDahiya #leavemebeImhappy 😂

A video posted by DivEk (@divekslays) on

शादी के बाद मीडिया से बात करते हुए विवेक ने दिव्‍यांका को शादी के बाद पहले गिफ्ट के रूप में फूलों का गुलदस्‍ता दिया। इसके बाद जब उनसे विदाई के बारे में पूछा गया, जैसे ही विवेक बोलने लगे तो दिव्‍यांका ने उन्‍हें तुरंत टोक दिया और कहा- मत बताओ। इसके बाद विवेक ने बताया कि वे नहीं जा रहे, कहीं नहीं जा रहे। परसो हो सकता है।

दिव्‍यांका ने बताया, ”पता नहीं हम फ्लाइट भी पकड़ भी पाएंगे या नहीं। इतना टाइम क्रंच है अभी।” गौरतलब है कि 10 जुलाई को चंडीगढ़ में शादी का रिसेप्‍शन होगा। वहीं 14 जुलाई को मुंबई में पार्टी दी जाएगी। शादी भोपाल में आयोजित हुई। रिसेप्‍शन के दौरान अपनी पोशाक के बारे में बताया, ”मैं लाल रंग की पोशाक पहनूंगी। क्‍योंकि भारतीय दुल्‍हनें ऐसे ही कपड़ें पहनती हैं। साथ ही यह कलर मुझे सूट भी करता है।”