भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 नए मामले सामने आए हैं। महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों की लापरवाही की खबरें आ रही है। मास्क ढंग से न पहनने, कर्फ्यू का उल्लंघन करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की बातें सामने आईं हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने इसी तरह की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक महिला मास्क को मुंह पर लगाने के बजाए जूड़े में लगाए हुए है और वोट देने के लिए लोगों के बीच लाइन में खड़ी है।

महिला के आगे भी लोगों ने मास्क नहीं लगाए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिलकुल नहीं किया जा रहा। इस तस्वीर को दिव्या दत्ता ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है और उस पर लिखा है, ‘भगवान जाने, और क्या क्या देखना है।’ उनके इस ट्वीट पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

अंबिका सिंह नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘मास्क का सही उपयोग करती हुई हमारे देश की महान महिला। यही तो खूबसूरती है हमारे देश भारत की। हमारे देश में कदम- कदम पर विविधता पाई जाती है।’

 

अभिजित सावंत नाम के एक यूजर ने फिल्म स्त्री से पंकज त्रिपाठी का वायरल मीम शेयर किया जिस पर लिखा था, ‘वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है।’ निष्ठा नाम की यूजर लिखती हैं, ‘समझ नहीं आ रहा, रोना है या हंसना है।’ महेंद्र नाम के यूजर लिखते हैं, ‘कुछ राजनीतिज्ञों से तो ये ही बेहतर है।’

 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी आदि पार्टी के नेताओं की रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है। कई बड़े नेता बिना मास्क के लोगों के बीच रैली कर रहे हैं और जनता भी कोविड के गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रही है।

 

इसी बीच देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 12 लाख के पर हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 879 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ ही भारत में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,71,058 हो गई है।