फेमस टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की कोविड से मौत के बाद टीवी इंडस्ट्री में गम का माहौल बना हुआ है। इधर, दिव्या की बेस्ट फ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस देबोलीना भट्टाचार्य दिव्या के यूं अचानक चले जाने से बहुत दुखी हैं। देबोलीना ने अपनी दोस्त के लिए एक पोस्ट इंस्टा पर शेयर किया है जिसमें वह अपने इमोशन्स बयां करती दिख रही हैं। वहीं एक्ट्रेस देबो दोस्त दिव्या के पति को लेकर भी कुछ शॉकिंग खुलासे करतीं नजर आ रही हैं।

देबोलीना अपने पोस्ट में कहती हैं- ‘मेरी क्लोस फ्रेंड मेरी फैमिली और मेरी सिस्टर के लिए ये वीडियो मैं बना रही हूं- दिव्या भटनागर। उसने अभी तो शुरुआत की थी कि वह अब किसी के जाल में नहीं फंसेगी। खुशी से खुलकर जिएगी। खुद को संभालेगी। वो हमें छोड़ गई। मुझे लगता है कि शायद भगवान उसकी सफरिंग देख नहीं पाए। 9 -10 सालों में मैंने कभी नहीं देखा कि उसने कभी किसी को दुख पहुंचाया हो। उसे ही सबने हर्ट किया है। उसे नुकसान पहुंचाया है। उसका इस्तेमाल किया है स्पेशली रिलशनशिप्स में। ‘

देबो ने कहा- ‘ये हर एक लड़की गलती करती है एक रिलेशनशिप में गंदे से धोखा खाने के बाद। कहीं से भी थोड़ा भी कोई सहारा दे देता है तो वो बिना सोचे समझे उसे अपना सहारा समझ लेती है। बिना उसका बैकग्राउंड जाने। और दिव्या तो मासूम थी, भोली थी। अगर मैं उसे समझाती थी तो सोचो वो कैसी होगी। वो मेरे से हजार गुना इमोशनल थी। ये वेडियो आज बनाना बहुत जरूरी है, खासतौर पर उस इंसान के लिए जिसकी वजह से मेरी दिव्या ने इतना सफर किया। मैं जानती हूं कि कोविड की वजह से उसकी जान गई। लेकिन जो मेंटल स्ट्रेस और फिजिकल अब्यूज उसके साथ हुआ है, कोई भी इंसान उस फेस से गुजरता तो छोटी से छोटी बीमारी से लड़ना भी मुश्किल होता ये तो फिर भी कोविड था।’

दिव्या भटनागर के पति को लेकर देबोलीना का खुलासा

दिव्या के पति को लेकर देबोलीना ने कहा- ‘बहुत ही शराफत से मैं आपको ये बता रही हूं-गगन गबरू उस दिन तूने क्या पोस्ट किया था? कि उसकी मां और भाई तेरे रिलेशनशिप के अगेंस्ट थे? वो नहीं चाहते थे कि तेरी शादी हो? तेरी औकात क्या है? जिन 4 -5 आर्टिस्ट को तू जानता है वो भी दिव्या की बदौलत। भीख मांगकर तू हिमाचल से यहां दिव्या के साथ रहने आया था। ‘

उन्होंने आगे कहा- ‘तेरे अगेंस्ट उसके पेरेंट्स ही नहीं मैं भी थी। इसलिए वो 4 साल मेरी दिव्या से बात नहीं हुई। दिव्या तेरे प्यार में इतनी अंधी हो गई थी कि उसने किसी की नहीं सुनी, मुझे पता था तू ऐसा निकलेगा। मैंने कहा था तेरा काला चिट्ठा खोलकर रख दूंगी मैं। तू मॉलेस्टेशन की सजा भी भुगतकर आया है। अभी फिर से जाएगा। तूने जो टॉर्चर किया है उसे इतना परेशान किया है, दिव्या की ऐसी हालत हुई। अब तुझे लगता है कि तू अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ अब वैसे ही अय्याशी करेगा? तुम लड़कियां भी संभल जाओ।’