सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर रह चुकी दिशा सालियन की खुदकुशी ने लोगों को चौंका दिया था। उनकी मौत से उनके मंगेतर रोहन को झटका लगा था। दोनों शादी करने वाले थे, और उससे पहले दिशा के मौत की खबर आ गई। लेकिन अब रोहन की जिंदगी में प्यार लौट आया है और वो शीन दास से शादी करने जा रहे हैं। दिशा की मौत के दो साल बाद रोहन ने शीन से शादी करने का फैसला किया है। रोहन और शीन कश्मीर में शादी करेंगे।
रोहन ने अपनी शादी कश्मीर में करने को लेकर कहा कि हम वहां कुछ अच्छी यादें बनाना चाहते हैं, हम वहां दो दिन की इंटिमेट सेरेमनी करेंगे। शादी में सिर्फ कुछ करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल होंगे।
कैसे करीब आए रोहन और शीन
साल 2028 में रोहन और शीन ने एक साथ एक शो में काम किाय था, दिशा की मौत के बाद शीन रोहन से टच में आईं। शीन ने कहा कि उसे इस तरह से देखकर मेरा दिल टूट जाता था उसकी चिंता होती थी। अब हमारी शादी हो रही है और मैं अपने दोस्त से ये शादी कर रही हूं। शीन ने कहा कि उन्होंने कभी एक दूसरे को शादी के लिए प्रपोज नहीं किया। शीन ने रोहन से कहा कि उनकी शादी के लिए रिश्ते आ रहे हैं तो रोहन ने उनसे पूछा कि क्या दोनों साथ में जिंदगी बिता सकते हैं? रोहन ने शीन से एक साल साथ बिताने के लिए कहा और दोनों ने डेट करना शुरू किया।
सुशांत और दिशा की मौत में महज 5 दिन का फर्क था और दिशा सुशांत की एक्स मैनेजर भी रह चुकी हैं इसलिए मौत को लेकर काफी कुछ कहा गया था और इसे साजिश बताया गया था। हालांकि सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट जो सौंपी है उसके मुताबिक दिशा की मौत बालकनी से गिरकर हुई थी वो नशे में थीं और बैलेंस नहीं बना पाईं।