बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी आज (13 जून को) अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं। दिशा ने साल 2015 में तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म ‘एमएस धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी’ से डेब्यू किया था। अपनी मासूमियत और खूबसूरती के चलते भारत की ‘नेशनल क्रश’ बन गई थीं। दिशा का हर अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आता है। एक्शन से लेकर खूबसूरती तक हर चीज के फैंस दीवाने हैं।

500 रुपये लेकर आई थीं मुंबई: दिशा पाटनी का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुआ था। एक्ट्रेस के पिता एक पुलिस ऑफिसर हैं। दिशा बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और अपने सपने को पूरा करने के लिए वह सिर्फ 500 रुपये लेकर घर से मुंबई भाग आईं थीं। इस बात का खुलासा खुद दिशा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने कहा था कि ‘मैं अकेले रहती थी और काम करती थी लेकिन कभी भी परिवार से मदद नहीं मांगी।’

अफेयर के किस्से पर पिता ने कही थी यह बात: दिशा के पिता का नाम जगदीश पटानी है। एक इंटरव्यू के दौरान जब दिशा के पिता से पूछा गया था कि जब उनकी बेटी का नाम किसी से जोड़ा जाता है तो उन्हें कैसा लगता है? इस सवाल का जवाब देते हुए दिशा के पिता ने कहा था कि ‘पहले जब इस तरह की खबरें छपती थीं तो थोड़ा अजीब लगता था। लेकिन बाद में दिशा ने बताया कि बॉलीवुड में हर दिन किसी ना किसी का नाम मीडिया जोड़ती रहती है। यह उनका काम है। इसलिए अब इस तरह की खबरों से फर्क नहीं पड़ता हैं।’

इस टीवी एक्टर के साथ रहा रिश्ता: बता दें टाइगर श्रॉफ से पहले दिशा टीवी एक्टर पार्थ समथान को डेट करती थीं। दोनों करीब 2 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। माना जाता है कि पार्थ समथान एक समय में 2 लोगों को डेट कर रहे थे। पार्थ, दिशा पटानी के साथ साथ विकास गुप्ता के साथ भी रिलेशन में थे। एक बार तो दिशा पटानी ने पार्थ समथान और विकास गुप्ता को रंगे हाथों पकड़ा था। जिसके बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था।

दिशा की नेटवर्थ: एक्ट्रेस की नेटवर्थ 74 करोड़ रुपये है। सालभर में वो तकरीबन 12 करोड़ रुपये कमा लेती हैं यानी हर महीने वो एक करोड़ के आसपास कमा लेती हैं। दिशा के पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत तकरीबन 5 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास मिनी कूपर, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी महंगी गाड़ियां हैं। बता दें दिशा पटानी एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये फीस के तौर पर वसूल करती हैं।