बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी को सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखा जाता है। आए दिन वो अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं। इसी के साथ वो अपने फिटनेस रूटीन को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती है। अक्सर उन्हें जिम में वर्कआउट करते और वेट लिफ्ट करते देखा जाता है। इसी क्रम में दिशा ने अपना लेटेस्ट वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में दिशा 80 किलो रैक पुल के साथ एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही हैं।

दिशा पटानी ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘रैक पुल 5 रेप्स 80 किग्रा’, इसी के साथ उन्होंने एक कुत्ते का इमोजी भी शेयर किया है। दिशा पटानी का ये वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैन्स को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।

दिशा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर कमेंट की बाढ़ आ गई है। फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। अभिनेत्री एली अवराम ने कमेंट में लिखा है ‘अरे डी’, साथ ही उन्होंने ताली इमोजी पोस्ट की है। वहीं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, जो दिशा की भी अच्छी दोस्त हैं। उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए लिखा है ‘यू आर फायर’, साथ ही उन्होंने अलग-अलग तरह के इमोजी शेयर किए हैं।

इतना ही नहीं टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने भी कमेंट कर दिशा की जमकर तारीफ की है। वहीं उनके एक फैन ने कहा है ‘सुपर गर्ल’, तो किसी ने कहा ‘बहुत ही शानदार’। बता दें, दिशा पटानी के इस वर्कआउट वीडियो को पर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

बता दें, दिशा पटानी को हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ये काली काली आंखें के टाइटल ट्रैक ‘ये काली काली आंखें’ के रीमिक्स वर्जन पर डांस करते देखा गया था। ये सॉन्ग मूल रूप से शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘बाजीगर’ का है।

दिशा पटानी के काम की बात करें तो उनके पास इस समय ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘योद्धा’ पाइपलाइन में हैं। वहीं टाइगर श्रॉफ की बात करें तो वो ‘हीरोपंती 2’, ‘गणपथ’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आयने वाले हैं।