बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और फैंस की खूब वाहवाही बटोरती हैं। दिशा के चाहने वाले उन्हें हमेशा ही पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं।
एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाली हैं। एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में दिशा के अलावा जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिशा पाटनी ने ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो जाएगा।
एक्ट्रेस को खुद को स्क्रिन पर देखने से है नफरत
आरजे सिद्धार्थ कानन से बातचीत में दिशा पाटनी (Disha Patani) ने कहा कि लोगों को ये गलत फहमी है कि दिशा पाटनी एकदम परफेक्ट हैं। चाहे लुक्स की हो या दूसरी चीजें हालांकि, मुझे खुद को स्क्रीन पर देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मैं खुद को स्क्रीन में देख नहीं सकती। मैं नफरत करती हूं क्योंकि मुझे स्क्रीन पर कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। मैं जब अपनी फिल्म देखती हूं तो अंखें बंद कर लेती हूं। अपनी फिल्म देखते वक्त आधे से ज्यादा वक्त मेरा ऐसे ही गुजरता है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी दिशा
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक विलेन रिटर्न्स के अलावा दिशा पाटनी सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की फिल्म योद्धा में काम करने जा रही हैं। इसके अलावा वह फिल्म केटीना में भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म प्रोजेक्ट के में भी नजर आने वाली हैं।
बता दें एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी से की थी। जिसमें उनके साथ दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 2 में नजर आई थीं।