बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर को तड़के करीब साढ़े तीन-चार बजे के आसपास फायरिंग हुई थी। अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्ट्रेस के पिता जगदीश पाटनी से बात की है और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है। इसके अलावा दिशा के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में भी कई बड़े खुलासे हुए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने की दिशा के पिता से बात

सीएम योगी ने जगदीश पाटनी से फोन पर बता कि और घटना की पूरी जानकारी ली। रिटायर्ड सीओ जगदीश सिंह पाटनी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि सीएम योगी ने उनके परिवार को सांत्वना दी और कहा कि पूरा प्रदेश आपके साथ है। सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: ‘वो देवी थी…’, पहली पत्नी की मौत पर छलका पवन सिंह का दर्द, अक्षरा संग ब्रेकअप की बताई वजह

बता दें कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। वहीं, फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई थी, जिसमें इस घटना की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने ली थी। हालांकि, उस पोस्ट की पुष्टि नहीं हुई है।

एफआईआर में चौंकाने वाले खुलासे

जगदीश पाटनी ने अपनी एफआईआर में बताया कि जब उनका पालतू कुत्ता अचानक भौंकने लगा, तो उनकी नींद खुल गई। इसके बाद उन्होंने बालकनी में जाकर देखा, तो दो बाइक सवार संदिग्ध दिखाई दिए। फिर जब उन्होंने एक शूटर से उसका नाम पूछा, तो दूसरे ने कहा कि इसे मार दो। इसके बाद उनमें से एक शख्स ने गोली चला दी। फिर दिशा के पिता ने खुद को बचाने की कोशिश की और बालकनी में बने एक पिलर के पीछे फर्श पर लेट गए।

एक्ट्रेस के पिता ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने कुल 8-10 राउंड फायरिंग की। सिर्फ इतना ही नहीं, दिशा के घर फायरिंग की घटना 2 दिनों में 2 बार हुई। पहली घटना 11 सितंबर की सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास और दूसरी घटना 12 सितंबर सुबह 3:30 बजे के आसपास हुई थी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद के कारण शहबाज और अभिषेक बजाज में हुआ झगड़ा, ‘बिग बॉस’ से मिली ये बड़ी सजा