Firing At Disha Patani House: कपिल शर्मा के कैफे और यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग के बाद अब बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर फायरिंग हुई है। एक्ट्रेस के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी कथित तौर पर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली है। अब इस मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है, लेकिन इसी बीच दिशा के पिता रिटायर पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि घटना वाले दिन क्या हुआ, कैसे हुआ और उस समय घर पर कौन-कौन मौजूद था।

8-10 राउंड फायरिंग हुई: जगदीश

एएनआई से बात करते हुए जगदीश पाटनी ने कहा, “दो अज्ञात हमलावरों ने मेरे घर पर गोलीबारी की, पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। बरेली पुलिस, एसएसपी और एडीजी सभी इस पर काम कर रहे हैं, जो गोलियां चलाई गई वह देसी नहीं विदेशी है। मुझे लगता है कि 8-10 राउंड फायरिंग की गई है। मुझे सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि गोल्डी बरार ने इसकी जिम्मेदारी ली है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है।”

यह भी पढ़ें: Mirai Box Office Collection: तेजा सज्जा की ‘मिराई’ ने ओपनिंग डे पर मचाया तूफान, तोड़ा ‘हनुमान’ का रिकॉर्ड

वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि ये घटना लगभग 3:30 बजे से 4 बजे के बीच हुई है। फिलहाल पुलिस की जांच चल रही है और अभी वह किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। एबीपी से बात करते हुए जगदीश पाटनी ने बताया कि घटना के समय घर पर सभी लोग मौजूद थे, वो उनके भतीजे और भाई… लगभग 5-6 लोग। इसके साथ ही उन्होंने यह बताया कि इस मामले में दिशा से बात हुई, लेकिन वह अभी देश में नहीं है।

फायरिंग के सामने आया था पोस्ट

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया, जिसमें लिखा गया कि भाईयों, खुशबू पाटनी और दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग हुई, वो हमने करवाई है। इसने हमारे पूज्य संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज का अपमान किया। हालांकि, अभी इस पोस्ट की पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान के शो में होगा पहला डबल एविक्शन, ये 2 कंटेस्टेंट्स होंगे बाहर, नाम सुनकर टूट जाएगा दिल