Disha Patani: एक्ट्रेस दिशा पटानी ने फिल्म बागी 2 में टाइगर श्रॉफ संग परफॉर्मेंस देकर अपने काफी फॉलोअर्स बढ़ाए। इसके बाद से एक्ट्रेस दिशा सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा एक्टिव हो गईं। दिशा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैन्स से भी जुड़ी रहती हैं वहीं एक्ट्रेस चीजों का प्रमोशन भी करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें  वह टु पीस पहने दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को देख कर दिशा के फैन्स उनकी बोल्डनेस की तारीफें कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ दिशा को इस तस्वीर को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।

ऐसे में एक्ट्रेस की तस्वीर पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। दिशा के कुछ फॉलोअर्स को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया तो कुछ इस तस्वीर पर चुटकी लेने लगे। एक यूजर ने लिखा-‘कुछ तो शर्म कर लो दीदी’। एक यूजर ने लिखा- ‘टाइगर ने देखा तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा, दिशा जी।’ एक अन्य यूजर ने टाइगर को टैग करते हुए लिखा- भइया जी आप तो कुछ बोला करो।’ एक यूजर ने मस्ती लेते हुए लिख- ज्यादा गर्मी लग रही है दीदी तो एसी चला लो। तो किसी ने लिखा- बेल्ट के पैसे नहीं है क्या, देखो पैंट सरक रही है।

इस तरह के कमेंट्स को देख कर दिशा पटानी के फैन्स उनके सपोर्ट में आगे आने लगे। दिशा के फैन्स कहते दिखाई दिए- ‘यह दिशा की मर्जी है कि उन्हें कैसे कपड़े पहनने हैं या नहीं। तुम्हें अच्छे नहीं लग रहे तो उनके पोस्ट देखने की जरूरत क्या है।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘अब कुछ नेरो माइंडेड लोग आएंगे और गंदे कमेंट्स करेंगे। तुम लोगों को कोई हक नहीं किसी को गंदे कमेंट्स करने का।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)