बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अकपमिंग फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का उनके फैंस बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। प्रीव्यू में किंग खान के अलग अलग लुक्स ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। वहीं अब फिल्म का पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज कर दिया गया है।
जिंदा बंदा गाना सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगू में भी वंधा एडम और धुम्मे धुलिपेला नाम से रिलीज हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान के इस गाने पर 15 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस गाने में कई शहरों के 1000 डांसर्स शामिल हुए हैं। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केआरके ने ट्वीट करते हुए जिंदा बंदा को बाहियात गाना बताया है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘क्या टॉप क्लास वाहियात गाना है जवान का “जिंदा बंदा”!दक्षिण भारतीय संगीत फिल्म को मदद नहीं करेगा। अगर एक और ऐसा बेवकूफी भरा गाना रिलीज होगा तो ओपनिंग 25 करोड़ से कम हो जाएगी!’ केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स कमाल खान के ट्वीट पर कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कमाल खान के ट्वीट पर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘केआरके सर तुमने पठान के लिए भी यही कहा था बाकी इतिहास है.. मैं शाहरुख का फैन नहीं हूं लेकिन गाना टोटल धमाल है.. अगर आप फिल्में देखने में इतने अच्छे हैं तो एक और देशद्रोही बनाएं।’ अजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘और एक कोशिश कर के देख लो वो हवा से थोडी ना हिलने वाला है।’
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है। शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर सहित कई स्टार्स ने अहम भूमिका में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी कैमियो है।