पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। वो अपनी गायिकी ही नहीं बल्कि एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मों में काम किया है। ऐसे में इन दिनों वो अपनी किसी फिल्म या गाने को लेकर नहीं बल्कि दिल्ली के एक कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। दिलजीत के दिल-लुमिनाटी टूर के तहत कुल 10 शहरों में उनके कॉन्सर्ट होने हैं। ऐसे में 26 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जाने माने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के मेगा कॉन्सर्ट होने जा रहा है। सिंगर के फैंस इस कॉन्सर्ट को लेकर दीवाने हुए जा रहे हैं और शो के धड़ल्ले से टिकट बुक किए जाए रहे हैं। कथित तौर पर कॉनसर्ट के सभी टिकट्स बिक चुके हैं। इसी बीच अब दिलजीत की एक फैन नो लीगल नोटिस भेज दिया है। उसकी ओर से शो के ऑर्गेनाइजर पर कस्टमर्स के अधिकारों का उल्लंघन, टिकट ब्रिकी में गड़बड़ी और बदतमीजी का आरोप लगाया गया है।

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट की मानें तो दिलजीत दोसांझ की रिद्धिमा कपूर नाम की एक फैन की ओर से इस कॉन्सर्ट को लेकर लीगल नोटिस भेजा गया है। बताया जा रहा है कि वो एक लॉ स्टूडेंट हैं। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के ऑर्गेनाइजर पर आरोप लगाए गए हैं कि दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती इंडिया टूर के लिए टिकट की कीमतों में हेरफेर, अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस और टिकटों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। फैन की ओर से नोटिस में कहा गया है कि ऑर्गेनाइजर ने ऐलान किया था कि 12 सितंबर को 1 बजे शो के लिए बुकिंग शुरू की जाएगी। शो के लिए पास 12.59 पर लाइव कर दिए गए। ऐसे में सैकड़ों फैंस ने मिनटों में टिकट्स खरीद लिए।

फ्री प्रेस जर्नल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, फैन ने नोटिस में आगे कहा कि उसे अर्ली-बर्ड पास का लाभ उठाने के लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड मिला था, लेकिन उसके खाते से पैसे कट जाने के बावजूद भी उसे पास नहीं मिल सका और बाद में राशि वापस कर दी गई।

नोटिस में क्या लिखा?

फैन का लीगली तौर पर मानना है कि ऐसे अचानक और संदिग्ध लेनदेन से हेरफेर और गड़बड़ी की ओर इशारा करता है। इतना ही नहीं नोटिस के अनुसार, टिकटों की अचानक अनुपलब्धता इस ओर इशारा करती है कि संगठन बनावटी रूप से मांग बढ़ा रहा है और कीमतों में हेरफेर कर रहा है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के तहत एक अनुचित ट्रेड प्रैक्टिस है। खबर के अनुसार, नोटिस में अंत में कहा गया कि टिकटों को बढ़ी हुई कीमतों पर दोबारा बेचने के इरादे से उनकी स्कैल्पिंग और जमाखोरी की प्रथा उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करती है। यही नहीं, ये लीगल नोटिस जोमेटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्रा. लि. को भी भेजा गया है। इस लीगल नोटिस पर दिलजीत और शो के ऑर्गेनाइजर का रिस्पांस अभी नहीं आया है।

दिल्ली पुलिस ने किया था सतर्क

इस नोटिस के पहले दिल्ली पुलिस ने टिकट बुकिंग को लेकर लोगों को सतर्क किया था। दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें केवल टेक्स्ट था, जिसमें दिलजीत के ही फेमस गाने ‘ओह पैसे पूसे बारे बिल्लो सोचे दुनिया’ के तर्ज पर लिखा गया था, ‘गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे पूसे देकर अपना बैंड मत बजवा लेना।’ इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘पैसे पूसे बारे सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया।’ दिल्ली पुलिस ने लोगों को फर्जी लिंक से सावधान रहने की सलाह दी थी।