अमीषा पटेल ने हाल ही में ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा और उनके प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ खराब प्रबंधन और बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया था। अब अनिल शर्मा ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया है। इसके साथ ही उन्होंने अमीषा पटेल का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने शर्मा के प्रोडक्शन हाउस को मशहूर कर दिया।
दैनिक भास्कर के साथ बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा,”मुझे नहीं पता वो ऐसा क्यों बोल रही हैं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि ये सब झूठ है, कुछ भी सच नहीं है। इसी के साथ मैं अमीषा पटेल को धन्यवाद कहना चाहता हूं। उन्होंने मेरे प्रोडक्शन हाउस को मशहूर कर दिया। उससे बड़ी बात क्या हो सकती है? मैं उन्हें हमारे नए प्रोडक्शन हाउस को मश्हूर करने के लिए धन्यवाद करता हूं।”
30 जून अमीषा पटेल ने ट्वीट्स की एक सीरीज में, कई आरोप लगाये थे। पहले ट्वीट में अमीषा ने लिखा,”फैंस की चिंता अनिल शर्मा प्रोडक्शंस के संबंध में कुछ घटनाओं को लेकर है जो गदर 2 के अंतिम शेड्यूल के संबंध में हुई थी जो मई के अंत में चंडीगढ़ में हुई थी।” दूसरे ट्वीट में लिखा,”कुछ सवाल थे कि कई तकनीशियनों जैसे मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस डिजाइनर और अन्य लोगों को अनिल शर्मा प्रोडक्शंस से उनका बकाया नहीं मिला!! हां,उन्हें नहीं मिला। लेकिन जी स्टूडियोज ने आगे बढ़कर ये सुनिश्चित किया कि सबको उनका भुगतान मिले। क्योंकि वह प्रोफेशनल कंपनी है।”
उन्होंने आगे लिखा,”हां, रहने की जगह से लेकर, आखिरी दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट के ट्रांसपोर्ट,खाने के बिलों तक का भुगतान नहीं किया गया और कुछ कलाकारों और कास्ट/क्रू मेंबर्स को कार तक नहीं दी गई। जिसके कारण वह परेशान हुए। लेकिन फिर भी जी स्टूडियोज ने अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा पैदा की गई इन समस्याओं को ठीक किया।”
अगले ट्वीट में अमीषा ने लिखा,”फिल्म से जुड़े सभी लोग जानते हैं कि गदर 2 का निर्माण अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा था, जो दुर्भाग्य से कई बार विफल रहा लेकिन जी स्टूडियोज हमेशा संभाल लिया। खासकर शारिक पटेल, नीरज जोशी, कबीर घोष और निश्चित को विशेष धन्यवाद।” अपने हर ट्वीट में अमीषा ने जी स्टूडियोज को टैग किया है।