‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ बस कुछ ही दिनों में मां बनने वाली हैं। उनकी पति दिन गिन रहे हैं कि कब उनके घर में किलकाली गूंजे। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बताया कि आखिरी के ये कुछ दिन उनके लिए काफी मुश्किल हो रहे हैं। दीपिका और उनके पति शोएब फैंस को अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस को उनकी हर अपडेट देते रहते हैं।
इससे पहले दीपिका अपने खाने पीने से लेकर वर्कआउट तक का ध्यान रख रही थीं। लेकिन अब उन्होंने बताया है कि अब उन्हें काफी तकलीफ हो रही है। वह सही से सो भी नहीं पा रही हैं। एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि अब उनकी मां उनका ख्याल रखने के लिए मुंबई शिफ्ट हो रही हैं और उन्हें इस बात की बहुत खुशी है।
अब उन्होंने खुलासा किया है कि थर्ड ट्राइमेस्टर में उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है। खासतौर पर वो सो नहीं पा रही हैं। दीपिका ने कहा,”मैं इस अजीब चीज से गुजर रही हूं। खासकर अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में। पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे ये समस्या थी, लेकिन अब ये और भी मुश्किल हो गया है।”
“मैं अभी सो नहीं पा रही हूं। यहां तक कि जब मैं टीवी बंद करके रात को सोने की कोशिश करती हूं, लेकिन कुछ भी मदद नहीं करता है। मैं सुबह 5 बजे सो जाती हूं और फिर मैं शोएब के लिए सुबह 7 बजे उठती हूं और मुझे भूख लगती है। मैं बिना चीनी वाली चाय पीती हूं और फिर मैं सुबह 10-11 बजे सो जाती हूं और अपनी नींद पूरी करती हूं।” इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अब उनकी मम्मी भी उनका ख्याल रखने के लिए मुंबई शिफ्ट हो रही हैं और इस बात से वो बहुत खुश हैं।

गौहर ने कहा- बेटी होगी
दीपिका ने शोएब के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है। इसपर उन्हें तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। इन्हीं में एक कमेंट एक्ट्रेस गौहर खान का भी है। गौहर खुद कुछ दिनों पहले मां बनी हैं। उन्होंने दीपिका की तस्वीर पर लिखा,”खूबसूरत बेटी के लिए तैयार हो जाइए, इन शा अल्लाह। मुझे ऐसा लग रहा है कि…”