छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ में दिखाई दे रही हैं, लेकिन अब उन्हें लेकर एक और खबर आ रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सानिया नाम की एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि वो दीपिका के साथ काम कर चुकी हैं और जैसे ही एक्ट्रेस को ‘मास्टर शेफ’ मिला, उन्होंने सानिया को जॉब से निकाल दिया। दीपिका के साथ काम करने के लिए एक्ट्रेस ने अपनी पुरानी जॉब छोड़ दी थी और अब वह बेरोजगार हो गई हैं।

सानिया ने शेयर किए चैट के स्क्रीनशॉट्स

सानिया नाम की एक फैशन डिजाइनर ने यूट्यूब पर लंबा-चौड़ा वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी बात की बताते हुए कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। इस वीडियो में दीपिका की एक्स वर्कर काफी नाराज लग रही हैं। सानिया ने अपनी बातें शेयर करते हुए कहा कि दीपिका ने 2024 में एक क्लोदिंग ब्रैंड लॉन्च किया था, जहां उन्होंने उसे डिजाइनर के तौर पर नौकरी दी थी।

ममता कुलकर्णी ने बताया ‘करण अर्जुन’ के वक्त सलमान खान और शाहरुख खान करते थे परेशान, बोलीं- मेरे मुंह पर दरवाजा बंद…

ऐसे में सानिया अपनी पुरानी नौकरी छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो गईं। इस दौरान दीपिका ने उन्हें रहने के लिए अपनी मां के घर जगह दी और उनसे कहा कि वह टीम सेटअप करें। फिर एक्ट्रेस को सिलेब्रिटी मास्टरशेफ का ऑफर मिल गया। सानिया ने बताया कि उन्हें यहां आए अभी 10 दिन ही हुए थे कि दीपिका ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया और कहा कि वह ठीक से काम नहीं कर रही हैं।

शेयर किए स्क्रीनशॉट

सानिया ने दीपिका के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने लिखा, “आई एम सॉरी सानिया मैं आपकी वजह से आपको नहीं कह रही जाने के लिए, मेरी सिचुएशन मैंने आपको एक्सप्लेन की है। मेरे लिए भी बहुत बड़ा डिसीजन था आपको यहां बुलाना, रहने का अरेंजमेंट करना, जो नॉर्मली जॉब्स में नहीं होता, लेकिन मैंने किया क्योंकि मैं भी चाहती थी कि आप आओ।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “लेकिन अब मेरी परिस्थिति बहुत अलग है, मुश्किल है। मैं अपना बिजनस होल्ड करने का सोच रही हूं, क्योंकि मुझे एक शो मिल गया है। मैंने आपको बताया कि ऐसे में मैं आपको इतनी भारी सैलरी पे कैसे अफोर्ड करूं। स्टार्टअप के तौर पर मेरी भी कुछ लिमिटेशंस हैं सानिया। प्लीज समझिए।

Saif Ali Khan Case Updates: फेस रिकग्निशन के बाद मैच हुए शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट, पुलिस ने दी ये जानकारी