टीवी के कई ऐसे पॉपुलर शो रहे हैं, जो हिट तो हुए मगर उनके किरदारों ने अलग ही छाप छोड़ी। एक्टर्स को उनके किरदारों से जाना जाने लगा। इसमें ‘रामायण’, ‘महाभारत’, ‘महादेव’ और ‘राधा कृष्णा’ जैसे कई टीवी शो रहे हैं, जिनके किरदार भी हिट रहे हैं। राम सीता से लेकर राधा-कृष्णा और महादेव-पार्वती तक के रोल को असल मानकर लोग सच में पूजने लगे। ऐसे में आज हम आपको टीवी जगत की उन देवियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने देवियां बनकर खूब वाहवाही लूट मगर रियल लाइफ में कपड़ों की वजह से ट्रोल हो गईं। आइए जानते हैं…

Celebs who played Goddesses on-screen
फोटो- इंस्टाग्राम

दीपिका चिखलिया

रामानंद सागर की पॉपुलर टीवी शो ‘रामायण’ की सीता बनकर दीपिका चिखलिया ने खूब नाम कमाया। लोग उन्हें रियल लाइफ में भी सच में मां सीता मानने लगे और उन्हें अपने घरों में पूजने लगे। काफी सालों तक गायब रहीं दीपिका और रामायण के अन्य किरदार लॉकडाउन में एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए थे। इस दौरान दीपिका सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गईं और वो खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करने लगीं। एक बार वो अपनी ड्रेस की वजह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। शख्स ने कहा था कि ‘आपकी घर-घर में पुजा होती है सीता माता फिर ऐसा अवतार क्यों?’ इसी तरह कपड़ों को लेकर लोगों ने खूब कमेंट्स किए थे। अक्सर ही ऐसे कमेंट्स उनकी पोस्ट पर देखने के लिए मिल ही जाते हैं।

Celebs who played Goddesses on-screen
फोटो- इंस्टाग्राम

देबिना बनर्जी

टीवी की एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने हाल ही में क्लीवेज दिखाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने एक अवॉर्ड शो में थाई हाई स्लिट गाउन पहना था। इस दौरान उनके आउटफिट को लेकर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। देबिना को साल 2008 में रामायण में सीता के रोल में देखा गया था। लोगों ने उन्हें बोल्ड ड्रेस ना पहनने की सलाह दी थी।

Celebs who played Goddesses on-screen
फोटो- इंस्टाग्राम

शिव्या पठानिया

टीवी शो ‘राधा कृष्णा’ में राधा रानी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस शिव्या पठानिया (Shivya Pathania)ने हाल ही में मालदीव से अपनी बिकिनी में फोटोज शेयर की थी, जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं। लोगों ने उनकी फोटोज पर कमेंट करते हुए कहा था कि ‘अगर ऐसे कपड़े पहनने हों तो फिर राधा जैसे पवित्र कैरेक्टर को नहीं करना चाहिए।’ एक्ट्रेस ने इसका जवाब भी लोगों को दिया था कि ‘मैने शुरू से देखा है कि महिलाओं की च्वॉइस पर लोग सवाल उठाते हैं। मैं उन सभी सीमाओं को तोड़ रही हूं। कपड़ों से एक महिला के कैरेक्टर को जज नहीं किया जाना चाहिए। जो मेरे साथ खड़े रहे मैं उनकी प्रशंसा करती हूं और अगर किसी हर्ट किया हो तो माफी चाहती हूं।’

Celebs who played Goddesses on-screen
फोटो- इंस्टाग्राम

मल्लिका सिंह

टीवी का पॉपुलर शो ‘राधा कृष्णा’ फेम एक्ट्रेस मल्लिका सिंह यूं तो अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। इस शो में उन्होंने राधा रानी का किरदार प्ले करके खूब नाम कमाया। वो भी कपड़ों की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आने से बच नहीं पाईं। लोगों ने उन्हें भी बोल्ड और शॉर्ट ड्रेस ना पहनने की सलाह दी थी।

Celebs who played Goddesses on-screen
फोटो- इंस्टाग्राम

सोनारिका भदौरिया

‘देवों के देव महादेव’ की पार्वती यानी कि सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने बिकिनी में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिस पर लोगों ने भद्दे कमेंट्स तक किए थे। एक्ट्रेस ने ट्रोल्स का जवाब देते हुए कहा था कि लोगों को ये सब समझना चाहिए कि वो कोई रियल लाइफ में पार्वती नहीं हैं। उन्होंने तो केवल पर्दे पर एक रोल प्ले किया था। इसे पर्सनल नहीं लेना चाहिए।