Ramayana Sita Dipika Chikhlia: दीपिका चिखलिया ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक पर काम किया। उन्होंने राजेश खन्ना समेत कई स्टार्स के साथ मूवी की, लेकिन उन्हें पहचान टीवी शो ‘रामायण’ से मिली। इस शो में उन्होंने माता सीता का किरदार निभाया था और यह किरदार निभा कर वह घर-घर में मशहूर हो गईं। यहां तक कि शो के खत्म होने के बाद भी बहुत से लोगों ने उन्हें माता सीता के रूप में ही देखा और कुछ लोग तो उनके पैर भी छू लेते थे। दीपिका आज 29 अप्रैल को अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में।
दीपिका ने कैसे इंडस्ट्री में रखा कदम
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए एक बार दीपिका ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह 9वीं क्लास में थीं तभी से उन्हें काम के लिए ऑफर आने शुरू हो गए थे। दीपिका ने कहा, “1983 में मैं 9वीं क्लास में पढ़ रही थी, उस समय मुझे ऑफर आया। बहुत मन भी था, क्योंकि उस समय हर बच्चे को या तो एयर होस्टेस बनना होता था या एक्टर बनना होता था। सामने से मुझे लगातार ऑफर आ रहे थे। राजश्री में से गुप्ता जी ने मुझे ऑफर किया और मैंने काम करना शुरू कर दिया।”
इसके आगे उन्होंने बताया कि पापा मना नहीं कर पाए। फिर पापा ने कहा कि चलो ठीक है, तुम स्क्रीन टेस्ट दो। उस जमाने में स्क्रीन टेस्ट होते थे, जिसे आज ऑडिशन कहा जाता है। मैंने स्क्रीन टेस्ट दिया, जिसमें मैं पास हो गई। फिर जे पी सिंघल करके बहुत बड़े फोटोग्राफर थे, उन्होंने मेरे फोटो क्लिक किए। वहां भी मैं पास हो गई, तो ऐसे मैंने किया।
मां के कहने पर की शादी के लिए हां
जब दीपिका से उनके हसबैंड को लेकर सवाल किया गया, तो एक्ट्रेस ने कहा, “मेरी जिंदगी है न रूल बुक है, तो मेरी मां ने कहा कि ये लड़का है, मुझे लगता है कि ये तुम्हारे लिए ठीक है। फिर मैंने कहा ठीक है।” इसके बाद सिद्धार्थ ने सवाल किया कि मतलब अपने फोटो देखी और ओके बोला या बिना फोटो देखे। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “नहीं, फोटो भी नहीं देखी थी। मेरी मम्मी के जजमेंट पर मैंने ओके बोल दिया।”
ऐसे हुई पति से पहली मुलाकात
एक्ट्रेस ने आगे शेयर किया, “फिर ऐसे हुआ कि हमने एक जगह जाकर कॉफी पी और उन्होंने मुझे घर ड्रॉप किया और मैंने मम्मी को बोला परफेक्ट।” एक्ट्रेस ने बताया कि अब उनकी शादी को 32 साल पूरे हो चुके हैं।
‘डर लगे तो बोल या अली मदद…’, जब महेश भट्ट की मां ने उनसे कही थी ये बात, बोले- हम सच को छिपाते थे…
