फूड डिलीवरी फर्म स्विगी ने सोमवार को सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन भेजे, ये सब शाहरुख खान के एक ट्वीट की वजह से हुआ, आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
सोमवार को शाहरुख खान ने ट्विटर पर फैंस को 15 मिनट तक सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया, इसस दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछ लिया, ‘खाना खाया क्या भाई?’ बॉलीवुड एक्टर ने जवाब में कहा, “क्यों भाई आप स्विगी से हो…भेज दोगे क्या?”
इस मौके का स्विगी ने फायदा उठाया और ऑफिशियल हैंडल से जवाब देते हुए कहा: “हम हैं स्विगी से, भेज दें क्या?”
शाहरुख खान ने तो इस ट्वीट का जवाब नहीं दिया मगर स्विगी ने एक और पोस्ट ट्विटर पर किया जिसमें स्विगी के कई सारे डिलीवरी बॉय खड़े हैं और वो शाहरुख खान के बंगले मन्नत के सामने पोज दे रहे हैं। कैप्शन में स्विगी ने लिखा है, ”हम स्विगी वाले हैं और हम डिनर लेके आ गए।”
यूजर कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स
स्विगी ने मौके का फायदा उठाया तो यूजर्स भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, देखिए कुछ मजेदार रिएक्शन